बासुकिनाथ. स्टेट बैंक जरमुंडी शाखा के सामने से पुलिस दो संदिग्ध को पकड़ कर थाने ले गयी, जबकि दो संदिग्ध भागने में सफल रहे. पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी श्यामानंद मंडल व अन्य पुलिस पदाधिकारियों के सहयोग से दोनों को धर दबोचा. दोनों ने अपना नाम आशीष लाल एवं सनी दुसाद बंगाल, उतरी 24परगना, बीजपुर का रहनेवाला बताया. उतरी 24 परगना से आये चार युवक अलग-अलग बाइक से यहां पहुंचे थे. चारों ने युवक को एसबीआइ के सामने रेकी करते हुए संदिग्ध स्थिति में देखा गया. पुलिस निरीक्षक श्यामानंद मंडल ने चारों युवक से जब पूछताछ की तो सही जवाब नहीं मिला. इसी बीच लोगों की भी भीड़ बैंक के सामने जमा हो गयी. इसका लाभ उठाकर पुलिस के सामने से दो संदिग्ध युवकों को बाइक (डब्लूबी60टी0943) के साथ पकड़ लिया. एक देवघर की ओर भागने में सफल रहा, जबकि बाइक (डब्लूबी24ए/टी1933) में सवार दो संदिग्ध को पुलिस ने बाइक समेत पकड़ कर थाने ले आयी. थाना ले जाने के क्रम में युवकों ने बैंक के सामने हंगामा किया, जिससे रोड पर जाम लग गया. संदिग्ध आशीष लाल ने बताया कि वह हमेशा बीमार रहता है , साथियों के साथ देवघर बाबा की पूजा करने जा रहा था. बैंक में दो हजार रुपये जमा कराने के लिए रुके थे. भागे दोनों युवक के बारे में पूछताछ की तो बताया कि साथ में थे. पर कहां गये. अभी कुछ बता नहीं सकते.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है