महिनों से बंद है सीएचसी अलौली का एक्सरे कक्ष, मरीज परेशान
निजी अस्पताल का लेना पड़ता है सहारा, मरीजों का होता है आर्थिक दोहन
अलौली स्थानीय सीएचसी में ऑपरेटर के अभाव में एक्स-रे कक्ष महिनों से बंद पड़ा हुआ है. जिसके कारण मरीजों का आर्थिक दोहन और परेशानियों का सबब बन गया है. बताया जाता है कि बीते 31 जनवरी 2023 को सुनील कुमार सेवानिवृत हो गए. तब से आज तक एक्स रे कक्ष में ऑपरेटर को बहाल नहीं किया गया है. अलौली सीएचसी प्रभारी डॉ मनीष कुमार ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बीते कई महीनों से एक्स-रे मशीन बंद है. बताया कि 26 मार्च 2021 को ऑपरेटर सानिया कुमारी ज्वांइन कि थी, जो 8 अक्तूबर 2021 को तबादला हो गयी. पुनः 15 सितंबर 2021 को ऑपरेटर सुनील कुमार को प्रतिनियुक्त किया गया. बताया कि सुनील कुमार भी दो वर्षों के बाद 31 जनवरी 2023 सेवानिवृत हो गए. तब से आज तक एक्स-रे मशीन ऑपरेटर के अभाव में बंद है. उन्होंने कहा कि ऑपरेटर को लेकर विभाग को पत्राचार किया गया. लेकिन, अब तक कोई पहल नहीं किया गया. सोमवार जांच कराने पहुंचे मरीजों ने बताया कि एक्स-रे कक्ष बंद रहने के कारण वापस लौट कर घर जा रहे हैं. अगले दिन निजी अस्पताल का सहारा लेना पड़ेगा या तो मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर सदर अस्पताल जाना पड़ेगा. जिसके कारण मरीजों को आर्थिक बजट पर प्रभाव पड़ता है. साथ ही परेशानियों का सामना करना पड़ता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है