14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस कमिश्नर ने की थी इस्तीफे की पेशकश, मैंने स्वीकार नहीं किया : ममता

आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में जूनियर महिला चिकित्सक के साथ दुष्कर्म व हत्या की घटना के खिलाफ राज्यभर में एक महीने से धरना-प्रदर्शनों का दौर चल रहा है.

संवाददाता, कोलकाता

आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में जूनियर महिला चिकित्सक के साथ दुष्कर्म व हत्या की घटना के खिलाफ राज्यभर में एक महीने से धरना-प्रदर्शनों का दौर चल रहा है. मामले में कोलकाता पुलिस आयुक्त (सीपी) विनीत गोयल के इस्तीफे की मांग की जा रही है. इसी बीच, सोमवार को राज्य सचिवालय में प्रशासनिक बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता पुलिस आयुक्त का बचाव करते हुए कहा कि सीपी विनीत गोयल ने एक सप्ताह पहले इस्तीफे की पेशकश की थी, लेकिन मैंने उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री के पास गृह विभाग का प्रभार भी है. उन्होंने कहा कि कोलकाता पुलिस आयुक्त ने प्रदर्शनों के बाद इस्तीफे की पेशकश की है, लेकिन ‘हमें दुर्गापूजा के मद्देनजर ऐसे एक व्यक्ति की जरूरत है, जिसे कानून-व्यवस्था की समझ हो.’

सबूतों से छेड़छाड़ के आरोपों को सीएम ने किया खारिज: मुख्यमंत्री ने विपक्षी दलों के उन दावों को खारिज कर दिया कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज में प्रशिक्षु महिला चिकित्सक से दुष्कर्म एवं हत्या के मामले में सबूतों के साथ छेड़छाड़ की गयी थी. उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों द्वारा लगाये गये आरोप निराधार हैं और इस घटना में न तो किसी को बचाने की कोशिश की गयी और न ही किसी को प्रताड़ित किया जा रहा है. इस मामले में कानून अपना काम कर रहा है. साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि कोलकाता पुलिस व राज्य सरकार के पास घटना को लेकर जो भी जानकारी या दस्तावेज थे, वह सीबीआइ को सौंप दिये गये हैं. अब सीबीआइ की जिम्मेदारी है कि वह घटना के आरोपियों को जल्द से जल्द सजा दिलाने का काम करे.

बंगाल को जलाने की रची जा रही है साजिश: मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि आरजी कर की घटना पर जन आक्रोश को लेकर केंद्र साजिश रच रहा है. उन्होंने यह भी दावा किया कि इसमें कुछ वामपंथी दल भी शामिल हैं.

केंद्र की भाजपा सरकार व वाममोर्चा मिल कर बंगाल को जलाने की साजिश रच रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा: यह (आरजी कर घटना के बाद प्रदर्शन) निश्चित रूप से केंद्र की साजिश है और कुछ वामपंथी दल भी इसमें शामिल हैं. कुछ लोग पड़ोसी देश में उथल-पुथल का फायदा उठा रहे हैं. वे भूल गये हैं कि भारत और बांग्लादेश अलग राष्ट्र हैं. मुख्यमंत्री ने राज्य के लोगों से दुर्गापूजा नजदीक होने पर ‘उत्सवों की ओर लौटने’’ का अनुरोध किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें