20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

dhanbad news : आटसोर्सिंगकर्मियों की पिटाई कर किया घायल, फायरिंग

dhanbad news : आउटसोर्सिंग कंपनी के कर्मियों की पिटाई, फायरिंग

dhanbad news : बरोरा क्षेत्र के फुलारीटांड़ पैच में संचालित संजय उद्योग प्राइवेट लिमिटेड आटसोर्सिंग कंपनी में कार्यरत कर्मियों के साथ सोमवार शाम अज्ञात युवकों ने मारपीट की. उससे वे घायल हो गये. इस दौरान दो राउंड हवाई फायरिंग कर दहशत फैला दी. उससे कर्मियों में भगदड़ मच गयी. सूचना पर मौके पर पहुंची बरोरा पुलिस ने घायलों से पूछताछ कर घटनास्थल का मुआयना किया. घटना में डोजर ऑपरेटर कमरुद्दीन अंसारी एवं राकेश कुमार गौंड घायल हुए हैं. घायलों ने पुलिस को बताया कि वे लोग डंपिंग स्थल पर लेबलिंग कर रहे थे. शाम छह बजे के आसपास दस 12 लोग मुंह पर कपड़ा बांध कर पहुंचे और मारपीट करने लगे. वे लोग कह रहे थे कि बंदी के बाद भी तुमलोग काम कर रहे हो. सूचना पाकर बरोरा थाना प्रभारी जय प्रकाश सहित पुलिस बल तथा सीआइएसएफ एवं बीसीसीएल के आधिकारी मौके पर पहुंचे. इधर घटना के बाद शाम सात बजे दर्जनों की संख्या में आटसोर्सिंग कर्मियों ने मौके पर पहुंच कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. स्थानीय पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई का भरोसा दिया, तब जाकर लोग शांत हुए. बरोरा थानेदार जयप्रकाश ने बताया कि मारपीट की घटना सामने आयी है. फायरिंग की बात ग़लत है. शिकायत नहीं मिली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें