बरवाअड्डा थाना क्षेत्र बड़ाजमुआ गांव निवासी बिनोद साव की पत्नी विक्की देवी (41 वर्ष) ने सोमवार की शाम फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मामले में मृतका के पिता निमियाघाट थाना क्षेत्र के फुचु नगड़ी निवासी खेमचंद साव ने आरोप लगाया है कि उसका दामाद बेटी को अक्सर प्रताड़ित करता था. कुछ दिन पूर्व मेरी बेटी को दामाद ने तीन दिन तक छुपा दिया था. पुलिस के पास शिकायत करने पर बेटी को वापस घर लाया. मृतका के पिता खेमचंद साव ने बरवाअड्डा थाना में दामाद बिनोद साव के खिलाफ साजिश रचकर बेटी की हत्या करने की लिखित शिकायत की है. दूसरी ओर बिनोद साव पुलिस के समक्ष बार बार बयान बदल रहा है. उसने पहले बताया कि खाना खाकर लोहार बरवा स्थित अपनी मटन दुकान चले गये. बेटा भी ट्यूशन पढ़ने चला गया था. इसके बाद शाम को जब लाइट लाने घर पहुंचा, तो घर का दरवाजा बंद मिला. इसके बाद सीढ़ी के सहारे छत पर चढकर अंदर कमरे में गया, तो देखा कि ऊपर के कमरे में पत्नी फांसी से झूल रही है. दूसरी बार कहा कि पत्नी आंगन में गिर गयी है. उसे ईलाज के लिए अस्पताल ले गया था. जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है. ग्रामीणों ने बताया कि पति-पत्नी के बीच हमेशा झगड़ा होता रहता था. दोपहर में झगड़ा हुआ था. बरवाअड्डा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच धनबाद भेज दिया है. बरवाअड्डा थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया से मामला आत्महत्या लग रहा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामला स्पष्ट हो पायेगा. पुलिस बिनोद साव को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस मृतका के पिता के शिकायत पर मामला दर्ज करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है