Rahul Gandhi in US : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सत्तारूढ़ बीजेपी पर अपना हमला जारी रखा. उन्होंने दावा किया कि 2024 के लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद लोगों में ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का डर’ खत्म हो गया है. अमेरिका में वर्जीनिया के हर्नडॉन में भारतीय प्रवासी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राहुल ने आरोप लगाया कि बीजेपी और प्रधानमंत्री मोदी ने छोटे व्यवसायों पर एजेंसियों के माध्यम से बहुत डर और दबाव बना रहे थे, लेकिन कुछ ही सेकंड में सब कुछ गायब हो गया.
न्यूज एजेंसी एएनआई ने राहुल गांधी के हवाले से खबर दी है. एजेंसी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर इसका वीडियो जारी किया है. इसमें वे कहते नजर आ रहे हैं कि चुनाव के बाद कुछ बदल गया है. कुछ लोग कह रहे हैं कि ‘डर नहीं लगता अब, डर निकल गया अब’… मेरे लिए यह दिलचस्प है कि बीजेपी और पीएम मोदी ने इतना डर फैलाया और छोटे व्यवसायों पर जांच एजेंसियों का दबाव बनाया. लेकिन यह सब गायब हो गया. उन्हें यह डर फैलाने में सालों लग गए जबकि कुछ सेकंड में ही सब गायब हो गया.
56 इंच का सीना नहीं रहा मोदी का : राहुल गांधी
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि संसद में, मैं प्रधानमंत्री को सामने देखता हूं और मैं आपको बता सकता हूं कि श्री मोदी का विचार, 56 इंच का सीना, भगवान से सीधा संबंध, यह सब अब खत्म हो गया है, यह सब अब इतिहास है. उन्होंने कहा कि बीजेपी को यह समझ में नहीं आता कि यह देश सबका है…भारत एक संघ है. संविधान में यह स्पष्ट रूप से लिखा गया है. भारत जो कि एक संघ राज्य है, इतिहास, परंपरा, संगीत और नृत्य विविधता में एकता का प्रतीक है. बीजेपी वाले कहते हैं कि यह संघ नहीं है, यह अलग है.
आरएसएस वाले भारत को नहीं समझते
राहुल गांधी ने कहा कि आरएसएस का कहना है कि कुछ राज्य अन्य राज्यों से नीचा हैं. कुछ भाषाएं अन्य भाषाओं से नीची हैं, कुछ धर्म अन्य धर्मों से हीन हैं और कुछ समुदाय अन्य समुदायों से निम्न हैं. ये लोग (आरएसएस) भारत को नहीं समझते.
Read Also : अमेरिका से राहुल गांधी ने बीजेपी और आरएसएस पर किया कटाक्ष, कहा- भारतीय राजनीति में प्रेम का अभाव