Bihar Accident News: मुंगेर में हवेली खड़गपुर-बरियारपुर मुख्य मार्ग के बनारसी बासा मुसहरी के समीप तेज रफ्तार हाइवा ने एक किशोर को कुचल दिया जिसमें बालक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना मंगलवार सुबह की है. इधर गुस्साए परिजन और ग्रामीणों ने खड़गपुर बरियारपुर मुख्य मार्ग को बनारसी बासा के समीप जाम कर दिया है. जिससे गाड़ियों की लंबी कतार लगी हुई है.
शामपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर दुर्घटना से जुड़ी जानकारी ले रही है. साथ ही सड़क जाम नहीं करने को लेकर ग्रामीण और परिजनों को समझाया जा रहा है. लेकिन, परिजन समझने को तैयार नहीं हैं. परिजन और ग्रामीण तेज रफ्तार हाइवा पर अंकुश लगाने और बार-बार ऐसी दुर्घटना को लेकर नाराजगी जता रहे है.
मृतक की पहचान भागवत कुमार के रूप में की गई है. बालक की मां और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बीते तीन दिन के अंदर इस मार्ग पर सड़क दुर्घटना में मौत की यह दूसरी घटना बताई जा रही है.
Also Read: औरंगाबाद में तलाब में डूबने से हुई युवक की मौत, स्नान करने के दौरान हुआ हादसा…
मुंगेर में पड़ोसी के हमले से घायल वृद्ध की मौत
मुंगेर के बरियारपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर फुलकिया गांव में पिछले दिनों पड़ोसी के हमले में घायल 72 वर्षीय वृद्ध कारेलाल चौधरी की सोमवार को मौत हो गयी. जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. इधर, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया. जबकि मृतक के भतीजे के बयान पर पड़ोसी मां-बेटे सहित तीन के खिलाफ बरियारपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
24 अगस्त को घटी थी मारपीट की घटना
बताया जाता है कि फुलकिया गांव निवासी मृत्युंजय चौधरी की पत्नी विमला देवी और जयराम चौधरी की पत्नी मीरा देवी मध्य विद्यालय फुलकिया में रसोईया के रूप में तैनात है. 24 अगस्त को दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ. इसके बाद मीरा देवी ने अपने पुत्र राहुल कुमार चौधरी को घटना की जानकारी दी.
जिस पर राहुल कुमार चौधरी ने स्कूल पहुंच कर विमला देवी की बुरी तरह से पिटाई कर दिया. जिसमें वह घायल हो गयी थी. जिसे बरियारपुर थाना की डायल-112 की टीम ने मुंगेर सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज किया गया. विमला देवी के बयान पर बरियारपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी. इसमें राहुल व उसकी मां सहित अन्य को नामजद किया था.
हिमंत ने राहुल गांधी पर बोला हमला, कहा कांग्रेस और चीन के बीच MOU हुआ है साइन