Kolkata Doctor Murder : पश्चिम बंगाल के आर जी कर में जूनियर डॉक्टर से रेप-हत्या मामले में सीबीआई जांच में घूम-फिर कर सेमिनार हॉल के पास ही पहुंच जा रही है. जहां ‘अभया’ मृत मिली थी. वहां मौजूद मोबाइल फोन को कुछ डॉक्टरों ने तत्कालीन प्रिंसिपल संदीप घोष के कमरे में क्यों पहुंचाया था. जांचकर्ता इन सवालों के जवाब तलाश रहे थे और जब उन्हें पता चला कि मोबाइल से जानकारी डिलीट कर दी गई है तो उनकी आंखें फटी की फटी रह गई है. एजेंसी इस बात का पता लगाने में जुट गई है कि पूरे घटनाक्रम में संदीप घोष का कनेक्शन कितना है.
‘अभया’ की कई चीजों से की गई थी छेड़छाड़
सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, सेमिनार हॉल में युवती का शव पड़े होने की खबर सुनकर कई डॉक्टर वहां पहुंचे थे. घटनास्थल पर कई व्यक्तियों के पहुंचने की जानकारी मिली है. लड़की के साथ ड्यूटी पर मौजूद जूनियर डॉक्टरों से बात करने के बाद जांचकर्ताओं को पता चला कि ‘अभया’ की कई चीजों से छेड़छाड़ की गई थी, जिनमें से एक उसका मोबाइल था. बताया जा रहा है कि एक डॉक्टर ने वह मोबाइल पूर्व प्राचार्य के चैंबर में पहुंचाया था.
Also Read : Kolkata Doctor Murder : ममता बनर्जी ने क्यों सिर्फ 27 मिनट का सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराया,भाजपा का सवाल
आखिर क्यों अभया के मोबाइल डेटा को किया गया डिलीट
मोबाइल की जांच में सीबीआई को पता चला है कि ‘अभया’ के मोबाइल से फाइलें संदीप के निजी कंप्यूटर में कॉपी की गई. उसे एक अज्ञात नंबर पर ट्रांसफर भी किया गया है. बताया गया है कि डाॅक्टर के मोबाइल फोन से कुछ फाइलें डिलीट की गईं. एकाधिक वीडियो हटाए गए हैं. सीबीआई का दावा है कि यह पूरा काम संदीप घोष के आदेश पर किया गया है. इसके बाद मोबाइल फिर से सेमिनार हॉल में छोड़ दिया गया. जांचकर्ताओं का सवाल है कि अभया के मोबाइल डेटा को क्यों डिलीट किया गया? एजेंसी जांच के लिए यह खुलासा नहीं करना चाहती कि उसके पास कौन सी विस्फोटक जानकारी है, लेकिन संकेत मिल रहे हैं कि कुछ तो है जो जांच को दूसरी दिशा में मोड़ सकता है.