Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर में एक सियार करीब एक सप्ताह से उत्पात मचाया था. करीब 20 लोगों को काटकर जख्मी कर दिया था. मंगलवार को लोगों ने इस सियार को लाठी-डंडे से पीटकर मार डाला. यह घटना कुढ़नी प्रखंड के पुरशोत्मपुर गांव की है. जहां इस सियार के मारे जाने के बाद लोग राहत की सांस ले रहे हैं.
बता दें कि पिछले एक सप्ताह से सियार ने मुसहरी और कुढ़नी ब्लॉक के कई गांव में उत्पात मचा रखा था. जानकारी के मुताबिक करीब 20 लोगों को काटकर वो जख्मी भी कर चुका था. लोग इस सियार से काफी परेशान थे. पिंजड़ा से भी नहीं पकड़ में आया था.
वन विभाग के पिंजड़े में भी नहीं फंसा सियार
इस सियार से परेशान होकर लोगों ने वन विभाग से सियार को पकड़ने के लिए शिकायत की थी. जिसके बाद वन विभाग ने गांव में जगह-जगह पिंजड़ा भी लगा रखा था. लेकिन सियार पकड़ में नहीं आ रहा था. आखिरकार यह सियार परेशान लोगों की भीड़ के हत्थे चढ़ गया.
Also Read: बांका में पोखर में डूबने से चार बच्चियों की मौत, कर्मा पूजा को लेकर स्नान करने गई थीं बच्चियां…
सियार की वजह से काफी परेशान थे ग्रामीण
ग्रामीणों ने बताया कि सियार की वजह से लोग काफी परेशान और सहमे हुए थे. इस सियार ने आतंक जिले के मुसहरी और कुढ़नी प्रखंड में मचा रखा था. मंगलवार की अहले सुबह लोगों ने सियार की तहकीकात की, नजर आया तो लाठी डंडा लेकर उस पर टूट पड़े. इस दैरान भी सियार लोगों पर हमला करने का प्रयास किया था लेकिन वो कामयाब ना हो सका.
रातभर सो नहीं पा रहे थे लोग, एक दर्जन बच्चों को काटकर किया था जख्मी
बता दें कि मुजफ्फरपुर के शेरपुर बंगरा गांव में इस सियार ने लगभग एक दर्जन बच्चों को काटकर जख्मी कर दिया था. इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया था. सियार के हमले से सहमे लोग रातभर सो नहीं पा रहे थे. लोगों की शिकायत पर वन विभाग की टीम ने पिंजड़ा लगाया लेकिन सफलता नहीं मिल पाई.
हिमंत ने राहुल गांधी पर बोला हमला, कहा कांग्रेस और चीन के बीच MOU हुआ है साइन