14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बस 1000-5,000 में भी बन जाएंगे करोड़पति, जब जान लेंगे पावरफुल फंडा

SIP: एसआईपी में निवेश करने के लिए बाजार में रिसर्च करके किसी बेहतरी म्यूचुअल फंड की तलाश कर उसे चुनें, जो आपकी जेब और जोखिम सहने की क्षमता के अनुकूल हो. इसके बाद निवेश करने के लिए जरूरी दस्तावेज तैयार करें.

SIP: पैसा हर आदमी की जरूरत जरूर है, लेकिन जब बचत करने की बात आती है, तो कहते हैं कि खर्चा इतना अधिक है कि पैसा बचता ही नहीं है. खर्चा से बचे तब तो जमा करें? हां, यह बात दीगर है कि दूसरों के पैसों और उसके रहन-सहन के ठाठ-बाट को देखकर ललचते जरूर रहेंगे. जो लोग बचत के नाम पर ऐसा कहकर बचत के नाम पर निकल जाते हैं, वैसे लोग भी करोड़पति बन सकते हैं. आप यह जानकर हैरान हो जाएंगे कि जो आदमी 20,000 रुपये हर महीने कमाता है, वह भी करोड़पति बन सकता है. बशर्ते कि उसे पैसा बचाने का पावरफुल फंडा जानना होगा और यह पावरफुल फंडे का नाम एसआईपी है. एसआईपी मतलब सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान. ठेठ हिंदी में कहें, तो इसे आप व्यवस्थित तरीके से पैसे की बचत या निवेश करने की योजना भी कह सकते हैं. आइए, इस पावरफुल फूलप्रूफ फंडे के बारे में जानते हैं.

सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान किसे कहते हैं?

एसआईपी को ही विस्तृत रूप में सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान कहते हैं. हिंदी में इसे व्यवस्थिति निवेश प्लान कहा जाता है. एसआईपी कोई सरकारी योजना या किसी बीमा कंपनी का इंश्योरेंस प्लान नहीं है, बल्कि आदमी व्यवस्थित तरीके से निवेश करने की जो योजना बनाता है, उसे ही एसआईपी कहते हैं. आजकल एसेट मैनेजमेंट कंपनियां यह काम करती हैं. वह लोगों को एसआईपी के जरिए म्यूचुअल फंडों में निवेश कराती हैं और इस निवेश पर बंपर रिटर्न मिलता है.

20,000 रुपये वाले करोड़पति कैसे बनेंगे?

इस सवाल का जवाब बेहद आसान है, लेकिन इसे समझकर अमल में लाना थोड़ा कठिन हो सकता है. 20,000 रुपये महीने की सैलरी पाने वाले को लॉन्ग टर्म तक निवेश करने का जोखिम उठाने का धैर्य धरना पड़ेगा. इस ऐसे समझिए कि अगर आपकी सैलरी 20,000 और आपकी उम्र 30 या 33 साल है और आपकी रिटायरमेंट की एज 58 साल है, तब भी आप एसआईपी के जरिए निवेश करके अगले 22 से 25 साल के अंदर कम से कम 1 करोड़ रुपये के मालिक बन सकते हैं.

5000 रुपये में ऐसे बनेंगे करोड़पति

मान लें कि आपकी जॉब 30 साल की उम्र में लगी और सैलरी 20,000 रुपये है. अब आप नौकरी मिलने की खुशी में पहली सैलरी में से 5,000 रुपये काट कर एक ढंग के म्यूचुअल फंड में जमा कर दें. म्यूचुअल फंड में जमा करने पर सालाना 15% की दर से ब्याज मिलता है. अब आप हर महीने 5000 रुपये 22 साल तक जमा करते चले जाएं. जब आप 22 साल तक हर महीने 5,000 रुपये जमा करेंगे, तो आपके निवेश की कुल रकम 13.20 लाख रुपये हो जाएगी. इस पर अनुमानित रिटर्न करीब 90,33,295 रुपये होगा. अब निवेश की कुल रकम 13,20,000 रुपये और इस पर मिलने वाले रिटर्न 90,33,295 रुपये को जोड़ देंगे, तो आपके खाते में 1,03,53,295 रुपये जमा होंगे. यानी जब आप 52 साल के होंगे, तो आप करोड़पति बन जाएंगे.

हर महीने 1000 रुपये जमा करके भी बन सकते हैं करोड़पति

इतना ही नहीं, आप एसआईपी के जरिए हर महीने 1000 रुपये जमा करने के बाद भी करोड़पति बन सकते हैं. इसके लिए आपको साल बढ़ा देना होगा. अब आपको 22 साल के बजाय 33 साल तक निवेश करना होगा. जब आप 33 साल तक हर महीने 1000 रुपये जमा करेंगे, तो आपके निवेश की कुल रकम 3,96,000 होगी. अब 15% सालाना ब्याज के हिसाब से इन 33 सालों में आपको करीब 1,06,12,645 रुपये का रिटर्न मिलेगा. जब आप निवेश की रकम और रिटर्न को जोड़ेंगे, तो आपके हिस्से में कुल 1,10,08,645 रुपये आता हुआ दिखाई देगा.

इसे भी पढ़ें: सुकन्या समृद्धि योजना में खोले हैं बेटी का खाता तो बचा लीजिए, वरना हो जाएगा बंद

एसआईपी में ऐसे करें निवेश

एसआईपी में निवेश करने के लिए बाजार में रिसर्च करके किसी बेहतरी म्यूचुअल फंड की तलाश कर उसे चुनें, जो आपकी जेब और जोखिम सहने की क्षमता के अनुकूल हो. इसके बाद निवेश करने के लिए जरूरी दस्तावेज तैयार करें. इन जरूरी दस्तावेजों में पैन कार्ड, एड्रेस प्रूफ, चेक-बुक और पासपोर्ट साइज फोटो होना जरूरी है. अपने बैंक खाते का केवाईसी अपडेट करा लें. इसके बाद, म्यूचुअल फंड एक्सपर्ट या असेट मैनेजमेंट करने वाली कंपनियों या बैंकों से संपर्क करें. इतना करने के बाद आप एसआईपी के जरिए म्यूचुअल फंड में निवेश करना शुरू कर देंगे.

इसे भी पढ़ें: नमकीन और कैंसर की दवा हो गई सस्ती, अब हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस प्रीमियम की बारी

डिस्क्लेमर: प्रभात खबर निवेशकों को किसी भी म्यूचुअल फंड या शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता. यह बाजार जोखिमों के अधीन है. यह कैलकुलेशन पाठकों के पढ़ने के लिए प्रकाशित किया गया है. एसआईपी में निवेश करने से पहले इसके विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें, तभी कोई फैसला करें.

इसे भी पढ़ें: PNB के ग्राहक कृपया ध्यान दें, 1 अक्टूबर से कटने वाली है जेब

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें