सहरसा . अतिथि शिक्षकों ने विद्यालयों में किये गये कार्य का भुगतान करवाने को लेकर मंगलवार को प्रमंडलीय आयुक्त को आवेदन दिया. दिये आवेदन में अतिथि शिक्षक बलराम कुमार, अनिल कुमार, सुबोध कुमार, गांधी कुमार, निकास कुमार, जय कुमार, नीरज कुमार, संतोष कुमार यादव, राजीव सिंह, पिंटू झा ने कहा कि आउट सोर्सिंग कंपनी एमएस कोसी प्रगति पिपरा बाजार सुपौल द्वारा विभिन्न विद्यालयों में अतिथि शिक्षक के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया था. विद्यालय में योगदान लेने के छह माह की अवधि पिछले वर्ष सितंंबर से फरवरी तक पूरा करने के बाद उनलोगों को हटा दिया गया. जबकि इसके लिए उनलोगों को मासिक वेतन कुछ भी नहीं दिया गया. जबकि वे सभी नियमित शिक्षक की तरह विद्यालय में पठन-पाठन कराते थे. अतिथि शिक्षकों ने प्रमंडलीय आयुक्त से किये गये कार्य का भुगतान कराने की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है