22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुंदरकांड के पाठमात्र से सभी मनोकामनाएं होती है पूरी

सुंदरकांड के पाठमात्र से सभी मनोकामनाएं होती है पूरी

मिट जाते हैं जीवन के सारे कष्ट, गणेश महोत्सव के चौथे दिन श्रीराम जानकी ठाकुरबाड़ी में हुआ पाठ सहरसा . शंकर चौक स्थित श्रीराम जानकी ठाकुरबाड़ी में चल रहे ग्यारह दिवसीय गणेश महोत्सव के चौथे दिन मंगलवार को रामायण के सुंदरकांड का पाठ हुआ. जिसमें 251 महिलाएं सहित अन्य श्रद्धालु शामिल हुए. रामायण पाठ कर रहे वक्ता ने कहा कि संपूर्ण रामायण ना पढ़कर सिर्फ सुंदरकांड का पाठ किया जाये तो संपूर्ण पाठ का फल मिलता है. सुंदरकांड के पाठ से रामभक्त हनुमान प्रसन्न होते हैं एवं पाठ करने व श्रवण करने वालों की मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं. रामायणी ने कहा कि सुंदरकांड के पाठ मात्र से लोगो के जीवन में सुख एवं समृद्धि आती है. बजरंग बली अपने भक्त के सारे दुखो को दूर कर देते हैं. साथ ही उन्हें एक शांति पूर्ण जीवन जीने का वरदान देते हैं. उन्होंने कहा कि सुंदरकांड के लगातार पाठ करने से सभी मनोरथ पूरे होते हैं एवं जीवन के सभी कष्ट, दुख, परेशानियांं दूर हो जाती है. इसका पाठ आत्मविश्वास की कमी को पूरा करता है. इस मौके पर रंजीत दास, इंद्र भूषण केशरी, अभिषेक गाड़ा, मोती पंजियार, प्रेम पंजियार, उमाशंकर गुप्ता, विनय गुप्ता, सिट्टू गाडा, रमाशंकर भगत, अमरेंद्र तिवारी, कुंदन कुमार. मनोज यादव, अशोक पंजियार,अमन कुमार बिट्टू. शक्ति गुप्ता,धीरज गुप्ता, आशु संघाई, नीरज गुप्ता, किशोर कुमार विमल भगत, कन्हैया, पवन गुप्ता, रवि गुप्ता, रोहन गुप्ता, साहिल गुप्ता, मौसम कुमार, अंशुमन, अनिकेत राजपूत, प्रिंस साह, बिट्टू चौधरी, अभिराज, संदीप, शिवम केशरी, उत्तम पंजीयार, रमण केशरी, रिचा कुमारी, कशक गुप्ता, पूजा, नेहा, सासा कुमारी, कोमल कुमारी, माही आर्य, चंचल, आंंचल, राधा, सुमन राज, वर्षा, खुशी, मिठी, सुप्रिया सहित सैकड़ों अन्य शामिल थे. ……………………………………………………………….. गंगा आरती व दीपोत्सव आज, एक साथ जलेंगे 11 हजार दीप बनारस से आये पंडित करायेंगे काशी की आरती का एहसास लोगों से पांच-पांच दीप लेकर आने की अपील सहरसा शंकर चौक स्थित श्रीराम जानकी ठाकुरबाड़ी में चल रहे गणेश महोत्सव के पांचवें दिन बुधवार की संध्या गंगा आरती का विशेष आयोजन होगा. जिसकी तैयारी अंतिम चरण में है. आयोजक गणेश सेवा मंडल से जुड़े कार्यकर्ता गंगा आरती को भव्य रूप देने में जुटे हुए हैं. ठाकुरबाड़ी परिसर स्थित तालाब की साफ-सफाई करायी गयी है. तालाब में चूना एवं ब्लीचिंग छींटे जा रहे हैं. तालाब के चारों ओर बिजली-बत्ती लगा चकाचौंध रोशनी के प्रबंध किये जा रहे हैं. तालाब के पश्चिमी ओर एक मंच बनाया गया है जो गंगा महाआरती का मुख्य स्थल होगा. गणेश सेवा मंडल मीडिया प्रभारी लुकमान अली ने बताया कि बुधवार को दैनिक पूजा एवं संध्याकाल महाआरती के अलावे गंगा आरती एवं दीपोत्सव का विशेष आयोजन है. गंगा आरती को काशी की आरती की तरह भव्यता प्रदान करने का प्रयास किया जा रहा है. बनारस से आये नौ पंडितों की टोली के वेदमंत्रों से गंगा आरती लोगों को अपनी ओर आकर्षित करेगा एवं धर्म व आध्यात्म की गंगा बहेगी. उन्होंने बताया कि गंगा आरती के बाद दीपोत्सव का भी आयोजन होगा. जिसमें तालाब के किनारे 11 हजार दीप एक साथ प्रज्वलित किये जायेंगे. शहर के श्रद्धालुओं से पांच-पांच दीप लेकर आने की अपील की गयी है. लगभग एक हजार घरों से दीप आने की संभावना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें