25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य स्तरीय अंडर 15 व अंडर 17 बैडमिंटन चैंपियनशिप की सारी तैयारी पूरी आज होगा प्रतियोगिता का शुभारंभ

सरायगढ़-देवघर श्रावण स्पेशल ट्रेन की समय सीमा को 30 सितंबर तक विस्तार किया गया है.

– बनाये गये चार कोट, दो कोट पर कराया जायेगा मैच – शहर में जगह-जगह लगाये गये तोरण द्वार सुपौल चार दिवसीय 100 बिहार सब जूनियर अंडर 15 एवं अंडर 17 राज्य बैडमिंटन चैंपियनशिप की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. बुधवार को व्यवहार न्यायालय समीप नव निर्मित मल्टीपर्पस इंडोर स्टेडियम में चैंपियनशिप का शुभारंभ किया जायेगा. जिला प्रशासन, बिहार स्टेट पावर (होल्डिंग) कंपनी लिमिटेड, बिहार बैडमिंटन संघ तथा सुपौल जिला बैडमिंटन संघ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित चैंपियनशिप 11 से 14 सितंबर तक होगा. जिसका व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है. इंडोर स्टेडियम को दुल्हन की तरह सजाया गया है. बाहर से आने वाले प्रतिभागियों के निबंधन कराने को लेकर परिसर में काउंटर बनाये गये है. जहां प्रतिभागी अपना निबंधन करा रहे हैं. चैंपियनशिप प्रतियोगिता में 200 से अधिक प्रतिभागियों के पहुंचने की संभावना है. जिला प्रशासन द्वारा बालक व बालिका के ठहरने के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गयी है. प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला पदाधिकारी कौशल कुमार व एसपी शैशव यादव करेंगे. बनाये गये चार कोट राज्य स्तरीय प्रतियोगिता को लेकर इंडोर स्टेडियम में चार अलग-अलग कोट बनाये गये हैं. हालांकि दो कोट पर ही खेल कराया जायेगा. वहीं दो कोट रिर्जव में रखा गया है. जिसका विशेष परिस्थिति में उपयोग किया जायेगा. राज्य स्तरीय प्रतियोगिता को लेकर जिला मुख्यालय में जगह-जगह तोरण द्वार बनाये गये हैं. दूसरी बार हो रहे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता को लेकर बाहर से आने वाले प्रतिभागियों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. नेशनल रेफरी के देखरेख में होगा खेल जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष ओम प्रकाश यादव एवं सचिव अमित मोहनका ने बताया कि चैम्पियनशिप के सभी मैच एक नेशनल रेफरी व पांच राज्य स्तरीय रेफरी के देखरेख में खेला जायेगा. नेशनल अंपायर के रूप में रिशन कुमारी रहेंगी. जबकि सहायक अंपायर के रूप में अरीज आलम, रौनक राज, कृष्णा कुमार, अंकित राज एवं एजाज अहमद रहेंगे. कहा कि प्रतियोगिता में कई राष्ट्रीय स्तर के प्रतिभागी भी भाग ले रहे हैं. चयनित प्रतिभागी राष्ट्रीय चैंपियनशिप प्रतियोगिता में लेंगे भाग राज्य स्तरीय सब जूनियर अंडर 15 एवं अंडर 17 बैंडमिटन प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागी राष्ट्रीय चैंपियनशिप प्रतियोगिता में भाग लेंगे. अध्यक्ष श्री यादव ने बताया कि सुपौल जिले के लिए यह गौरव की बात है कि यहां से चयनित प्रतिभागी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का हुनर दिखाएंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें