बरकट्ठा.
डिवाइन पब्लिक स्कूल गंगपाचो के छात्र राजेश कुमार ने राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर क्षेत्र का नाम रौशन किया है. झारखंड प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए राजेश कुमार 38वीं राष्ट्रीय सब जूनियर ताइक्वांडो चैंपियनशिप में 27-29 किलोग्राम कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीता है. यह प्रतियोगिता आगरा यूपी में आठ से 10 सितंबर तक आयोजित किया था. जीत में सबसे ज्यादा योगदान ताइक्वांडो प्रशिक्षक गुलाम हसन का है. उन्होंने अपने कड़े प्रशिक्षण से राजेश को इस योग्य बनाया कि वह झारखंड राज्य का प्रतिनिधित्व कर सकें. निदेशक आईपी भारती ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया. प्राचार्या स्वाती रंजन ने कहा कि विद्यालय में छात्रों के हर क्षेत्र के विकास का ध्यान रखा जाता है. छात्र जिस लक्ष्य का चुनाव करता है उसी के अनुरूप प्रशिक्षण दिया जाता है. प्रशिक्षक गुलाम हसन ने सफलता का श्रेय बच्चों के कठिन अभ्यास और उनके लगन को दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है