24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोस चुनाव में आपूर्ति की गई सामग्री का हिसाब नहीं दे रहे अधिकारी

जिले में लोकसभा का चुनाव संपन्न हुए चार माह से अधिक हो चुके हैं, पर किसी आपूर्तिकर्ता का भुगतान अबतक संभव नहीं हो सका है.

सीतामढ़ी. जिले में लोकसभा का चुनाव संपन्न हुए चार माह से अधिक हो चुके हैं, पर किसी आपूर्तिकर्ता का भुगतान अबतक संभव नहीं हो सका है. आपूर्ति करने वाले फर्म/कारोबारी टकटकी लगाए हुए है, पर निकट भविष्य में भुगतान की उन्हें कोई गुंजाइश नहीं दिख रही है. दरअसल, चुनाव के दौरान जिन कोषांगों को सामग्री की आपूर्ति की गई थी, उसके प्रभारी द्वारा प्राप्त सामग्री से संबंधित रिपोर्ट ही नहीं सौंपी जा रही है. जबतक संबंधित कोषांग के अधिकारी प्रतिवेदन नहीं देते है, तब तक भुगतान संभव नहीं है. खास बात यह कि भुगतान के प्रति डीएम रिची पांडेय गंभीर है, लेकिन उनके अधीनस्थ अधिकारी रिपोर्ट ही नहीं दे रहे हैं.

–भुगतान को लेकर डीएम गंभीर

यह जानकर ताज्जुब होगा कि डीएम पांडेय द्वारा एक माह के अंदर दर्जन भर अधिकारियों को 15 पत्र भेजा जा चुका है. बावजूद कोई भी अधिकारी लोस चुनाव में खर्च हुई सामग्री का हिसाब अबतक नहीं दे सके है. बताया गया है कि चुनाव के दौरान कोषांगों के डिमांड पर जिला निर्वाचन कार्यालय के आदेश पर संबंधित आपूर्तिकर्ता कोषांग में सामग्री देते थे. आपूर्तिकर्ता के द्वारा भुगतान के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय को बिल समर्पित किया गया है, पर कोषांग के प्रभारी पदाधिकारियों द्वारा प्राप्त सामग्री का सत्यापन रिपोर्ट नहीं देने के कारण भुगतान की कार्रवाई आगे नहीं बढ़ पा रही है.

— डीएम ने फिर मांगा प्रतिवेदन

डीएम पांडेय ने संबंधित पदाधिकारियों से एक बार फिर यानी 16 वीं बार पत्र भेज कर उक्त प्रतिवेदन की मांग की है. खास बात यह कि डीएम द्वारा एक माह के अंदर 16 पत्र भेजा गया है. इन अधिकारियों में क्रमश: जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी, पीजीआरओ, पुपरी, जिला स्थापना उप समाहर्ता, डीएसओ, डीपीआरओ, पीजीआरओ, बेलसंड, राज्य कर संयुक्त आयुक्त, वरीय कोषागार पदाधिकारी, डीटीओ, नगर आयुक्त, एडीएम, विभागीय जांच, एडीएम, जिला पंचायत राज पदाधिकारी व डीसीएलआर सदर शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें