19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

मद्य निषेध व उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर अलग-अलग स्थानों से भारी मात्रा में देसी, विदेशी व बियर बरामद की है.

सीतामढ़ी. मद्य निषेध व उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर अलग-अलग स्थानों से भारी मात्रा में देसी, विदेशी व बियर बरामद की है. साथ ही एक ऑटो व बाइक के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. जिनकी पहचान बाजपट्टी थाना क्षेत्र हरपुरवा गांव निवासी रंजीत कुमार तथा सोनबरसा थाना क्षेत्र के लालबंदी गांव निवासी सुशील कुमार एवं फेकन यादव के रूप में की गयी है. इसकी जानकारी उत्पाद अधीक्षक ओमप्रकाश ने दी है. बताया है कि शराब व तस्करों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान सूचना मिली कि नेपाल से बड़ी मात्रा में शराब की खेप आने वाली है. इसके बाद कमलदह स्थित हैदरा मिल के पास नाकेबंदी कर जांच अभियान चलाया गया. इसमें एक ऑटो से 1020 बोतल नेपाली सौंफी शराब व करीब 80 लीटर विदेशी शराब के साथ ऑटो चालक को गिरफ्तार किया गया. वहीं, दूसरी ओर सोनबरसा थाना क्षेत्र के दोस्तियां बाजार के समीप बाइक सवार दो तस्करों को 144 बोतल बियर जब्त करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया. मामले में एसआइ विकास कुमार के बयान पर उत्पाद थाने में एफआइआर कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें