21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनुपस्थित 18 कर्मियों के वेतन पर रोक, स्पष्टीकरण भी

एसडीओ इश्तियाक अली अंसारी ने मंगलवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया.

चोरौत. एसडीओ इश्तियाक अली अंसारी ने मंगलवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. बताया गया कि इस दौरान 18 कर्मी अनुपस्थित पाये गये. इसको लेकर एसडीओ ने समय से कार्यालय नहीं पहुंचने एवं बगैर सूचना अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों के वेतन पर रोक लगाने के साथ ही स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश दिया. अनुपस्थित कर्मचारियों में प्रखंड कार्यालय के प्रमोद कुमार, शोभा कुमारी, गोविंद कुमार, अमन कुमार, सोनू कुमार, विनोद कुमार, राजेश कुमार, कृष्ण मोहन कुमार, प्रभात कुमार एवं अंचल कार्यालय के सुनील कुमार झा, संजीत कुमार, कमल किशोर कमल, निशा भारती, सुजीत कुमार, सुशील कुमार, गौरव कुमार, जयंत कुमार व अशोक कुमार शामिल हैं. इसके बाद एसडीओ ने यदुपट्टी पंचायत में लोहिया स्वच्छता मिशन के तहत निर्मित अपशिष्ट प्रसंस्करण भवन ( कचरा भवन) का निरीक्षण करने के साथ ही पौधारोपण किया. लौटने के क्रम में उन्होंने चोरौत उत्तरी पंचायत भवन में विशेष सर्वे को लेकर पदस्थापित अमीन एवं कार्यालय सहायक से अन्य पदस्थापित कर्मी के बारे में जानकारी ली एवं आवश्यक निर्देश दिया. कहा कि सर्वे को लेकर जागरूकता के लिए जनप्रतिनिधियों से सहयोग ले सकते हैं. उसी भवन में चल रहे राजस्व कर्मचारी कार्यालय के कार्य से पहुंचे लोगों से बातचीत की और अनुपस्थित राजस्व कर्मचारी अंकित कुमार के बारे राजस्व कर्मचारी रोहित कुमार ने पूछताछ की. बताया गया कि वे क्षेत्र में गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें