13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

14 को जिले में होगा स्वच्छता ही सेवा अभियान का आगाज

सीतामढ़ी जिले में 14 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान का आयोजन किया जाएगा.

डुमरा: सीतामढ़ी जिले में 14 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान का आयोजन किया जाएगा. इसको लेकर समाहरणालय में डीएम रिची पांडेय ने संबंधित विभागों के साथ समन्वय बैठक का आयोजन कर बताया कि स्वच्छता ही सेवा आयोजन का मुख्य थीम स्वभाव स्वच्छता संस्कर स्वच्छता है. इस वर्ष स्वच्छता ही सेवा अभियान के तीन स्तम्भ है. जिसमे स्वच्छता की भागीदारी, संपूर्ण स्वच्छता लक्षित ईकाई व सफाई मित्रा सुरक्षा शिविर शामिल है. इस दौरान डीएम ने कहा कि लोगों की संपूर्ण व सक्रिय भागीदारी एवं अंतर्विभागीय समन्वय से स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम को क्रियान्वित करें. इसका उद्देश्य समस्त ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में सर्व सेवा भाव जताते हुए स्वच्छता कार्यक्रम को जन आंदोलन के रूप में संचालित कर स्वच्छ भारत मिशन की संकल्पना को सरकार बनाना है. इसके सफल संचालन के लिए नगर विकास एवं आवास विभाग, नगर निकाय, पंचायती राज, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास, कला संस्कृति एवं युवा विभाग, आईपीआरडी व जीविका के साथ समन्वय एवं सहयोग प्राप्त कर व्यापक स्तर पर लक्षित गतिविधियों का संचालन किया जाना है.

—जिले में कई गतिविधियों का होगा आयोजन

डीडीसी मनन राम ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा अंतर्गत सीतामढ़ी जिले में अनेकों गतिविधियों का संचालन किया जाना है. जिसमे स्वच्छ भारत सांस्कृतिक उत्सव, बिहार हमारा गौरव-स्वच्छता हमारी पहचान, कचरा से कला, स्वच्छ फूड स्ट्रीट पहल, जनभागीदारी एवं सहयोगी उत्प्रेरण से व्यापक स्वच्छता अभियान, स्वच्छता लक्षित इकाई का समयबद्ध रूपांतरण, सफाई मित्र सुरक्षा शिविर, स्वच्छता संवाद, गंगा तेरा पानी अमृत उत्सव, एक दिया स्वच्छता के नाम व तीन दिन एक गाँव अभियान शामिल है.

—तिथिवार होगा कार्यक्रमों का आयोजन

बैठक में निर्णय लिया गया कि 14 सितम्बर को अभियान का शुभारंभ पुनौरा धाम की साफ-सफाई से किया जायेगा. 15 से 18 सितम्बर तक चार दिवसीय मेगा सफाई अभियान का आयोजन किया जाना है, जिसमें स्वच्छता लक्षित ईकाई को सफाई की जानी है. 17 सितम्बर को सरकारी कार्यालय, स्कूल कॉलेज एवं अन्य इंस्टीट्युशन में सफाई अभियान एवं सांस्कृतिक उत्सव का आयोजन किया जायेगा. वहीं 19 सितम्बर को जीविका आधारित स्वच्छता अभियान एवं स्वच्छता संवाद, स्वच्छता शपथ, 20 सितम्बर को सभी प्रखंड में स्वच्छता कर्मी सुरक्षा शिविर का आयोजन किया जाना है. 17 व 21 सितम्बर को विद्यालयों में साफ सफाई, महावारी स्वच्छता एवं विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. 22 सितम्बर को गंगा ग्रामों में गंगा उत्सव एवं जल श्रोतों की सफाई, एक पेड़ माँ के नाम, 28 सितम्बर को सभी ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभा का आयोजन कर ओडीएफ प्लस मॉडल घोषित किया जाना है. 2 अक्टूबर को स्वच्छ भारत दिवस का आयोजन किया जाना है, जिसमें जिला स्तर पर आयोजित स्वच्छता चैंपियन एवं विभिन्न प्रतियोगिता विजेताओं को पुरस्कृत किया जायेगा. साथ ही सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम सभा आयोजित कर गाँवों को संपूर्ण स्वच्छ बनाएं रखने के लिए स्वच्छता शपथ लिया जाना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें