14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

State Highway: नीतीश कैबिनेट ने 4 स्टेट हाइवे के निर्माण को दी मंजूरी, इतने करोड़ होंगे खर्च

State Highway नीतीश कैबिनेट ने मंगलवार को चार स्टेट हाइवे के निर्माण की मंजूरी दे दी है. इसके साथ ही सारण, सीवान, भोजपुर, नालंदा, बांका और भागलपुर इलाके में दो लेन चौड़ी सड़क बनने का भी रास्ता साफ हो गया है

State Highway नीतीश कैबिनेट ने मंगलवार को राज्य के चार स्टेट हाइवे के निर्माण की मंजूरी दी है. इससे सारण, सीवान, भोजपुर, नालंदा, बांका और भागलपुर इलाके में दो लेन चौड़ी सड़क बनने का रास्ता साफ हो गया है. एशियन डवलपमेंट बैंक (एडीबी) के लोन से इन सड़कों का निर्माण किये जायेंगे. इन चारों हाइवे को बनाने पर करीब 2087 करोड़ खर्च किये जायेंगे.

कुल 204 किलोमीटर लंबी सड़क,दो लेन चौड़े हो जायेंगे. 701.25 करोड़ की लागत से 72.18 किलोमीटर लंबी छपरा-मांझी-दरौली-गुठनी हाइवे,361.32 करोड़ की लागत से 41.25 किलोमीटर लंबी बनगंगा (एनएच-82)-जेठियन-गहलौर- बिन्दस(एनएस-82) हाइवे, एक आरओबी भी बनेगा,650.50 करोड़ की लागत से 58.47 किलोमीटर लंबी धौरैया-इंग्लिश मोड़-असरगंज हाइवे, एक आरओबी और बायपास भी बनेगा. वहीं, 373.56 करोड़ की लागत से 32.35 किलोमीटर लंबी आरा-एकौना-खैरा-सहार हाइवे का निर्माण किया जायेगा.

ये भी पढ़ें… Bihar Land Survey: बिहार में जारी रहेगा जमीन सर्वे का काम, पढ़िए मंत्री ने क्या कुछ कहा

राज्य के पर्यटन स्थलों के प्रचार-प्रसार के लिये ब्राडिंग और मार्केटिंग नीति -2024 को मंजूरी मिली है. इस नीति के तहत पर्यटकीय धरोहर सुदूर के प्रखंडों और कस्बों तक में बिखरे पड़े है, जिनको अभी तक पूर्णत: प्रकाश में नहीं लाया जा सका है. नीति के तहत ऐसे स्थलों पर शोधपरक सामग्री के लिए निर्माण के लिए विशेषज्ञ व्यक्ति और संस्था का सहयोग लिया जायेगा. वहीं,प्रचार-प्रसार के लिये एजेंसियों का चयन, पर्यटन के लिए लोगो और ब्रांड एंबेसडर का चयन आदि को इस नीति के तहत किया जायेगा .पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्र ने पटना में पांच सितारा होटल के पीपीपी मोड में निर्माण को कैबिनेट की मंजूरी देने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद दिया.

मानसिक आरोग्यशाला में होंगे 371 बेड

राज्य में मानसिक आरोग्यशाला कोइलवर,भोजपुर में प्रथम चरण के लिए 272 बेड का भवन निर्माण की स्वीकृति दी गयी थी. जिससे अब बढ़ाकर 371 बेड करने की स्वीकृति कैबिनेट ने दी है. इसके लिए राशि भी 128 करोड़ को बढ़ाकर 197 करोड़ कर दी गयी है.

स्क्रैप प्रोत्साहन योजना 31.3.26 तक के लिए

पुराने वाहनों की स्क्रैपिंग को प्रोत्साहन के लिए लायी गयी योजना के तहत छूट की अवधि का विस्तार किया गया है. अब इस योजना का लाभ 31.3.26 तक लिया जा सकता है.वहीं,राज्य में निबंधित परिवहन, गैर परिवहन वाहन, ट्रैक्टर-टेलर, बैट्री चालित वाहनों के लिए एक मुश्त पथकर या हरितकर की राशि जमा करने पर दंड से मुक्ति का प्रावधान किया गया है.

सात चिकित्सक बर्खास्त

मंत्रिमंडल ने लगातार सेवा से गायब रहने वाले सात चिकित्सक को सेवा से बर्खास्त करने का प्रस्ताव को मंजूरी दी है. जिन चिकित्सक को बर्खास्त किया गया है उनमें पीएचसी सिमुलतला के मेडिकल अफसर डॉ.चमक लाल बैद्य,जमुई सदर अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.रवि कुमार चौधरी, कुर्साकांट अररिया पीएचसी के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.रोहित कुमार बसाक, प्राणपुर कटिहार के डॉ.रविश रंजन,धमदाहा पूर्णिया में तैनात डॉ.शकील जावेद, हसनगंज कटिहार में पदस्थापित डा. अमित कुमार और दीवरा बाजार बी कोठी पूर्णिया में पदस्थापित डा.मसीहूर रहमान हैं.

कृषि विपणन निदेशालय के गठन की स्वीकृति

चतुर्थ कृषि रोड मैप के तहत राज्य के किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य प्रदान करने, किसानों को कृषि उत्पाद के भंडारण,विपणन, निर्यात,ग्रामीण हाट आदि के विकास के लिए कृषि विपणन निदेशालय के गठन की स्वीकृति दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें