संवाददाता, पटना जेडी वीमेंस कालेज मे इको हारमनी क्लब के नये सत्र का ओरिएंटेशन प्रोग्राम आयोजित किया गया. इसकी शुरुआत क्लब की को-ऑर्डिनेटर प्रो वीणा अमृत ने किया. उन्होंने विश्व में बढ़ती हुई पर्यावरणीय समस्या से भी अवगत कराते हुए कहा कि हम सभी को संकल्पित होकर पर्यावरण के लिए कार्य करना चाहिए. तरुमित्र की को-ऑर्डिनेटर देवोप्रिया दत्ता ने नये सत्र की छात्राओं को संबोधित करते हुए पर्यावरण की सुरक्षा से जुड़ी जानकारियां पीपीटी के माध्यम से विस्तृत रूप से दीं. साथ ही समय-समय पर किये जाने वाले कार्यक्रम में पूरे उत्साह के साथ भाग लेने के लिए प्रेरित भी किया. इस प्रोग्राम में ईको हार्मोनी क्लब की प्रेसिडेंट रुचि, सचिव सुहान सिंह, जागृति और क्लब की अन्य छात्रायें मौजूद थीं. डॉ हीना रानी, डॉ मंजरी नाथ व अन्य शिक्षिकाओं की भी उपस्थित रही .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है