संवाददाता, पटना पटना वीमेंस कॉलेज में भूगोल विभाग के तहत आने वाले सृष्टि क्लब और जूलॉजी विभाग के तहत आने वाले इको टास्क फोर्स की ओर से एक महीने का सीजन ऑफ क्रिएशन मनाया जा रहा है. इसका मकसद छात्राओं में पर्यावरण के प्रति सजगता के साथ जागरूकता फैलाना है. इसका पहला आयोजन इको टास्क फोर्स की ओर से प्रकृति संरक्षण को लेकर ओथ टेकिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया. वहीं इस सिलसिले में 19 सितंबर को सृष्टि क्लब की ओर से पोस्टर एग्जीबिशन का आयोजन किया जायेगा. इसका विषय प्रकृति और उसका पारिस्थितिकी तंत्र है. इसमें पांचवें सेमेस्टर की छात्राएं भाग लेंगी. वहीं 30 सितंबर को बेस्ट फ्राॅम वेस्ट विषय पर विभिन्न विभागों की ओर से एग्जीबिशन का आयोजन किया जायेगा. इसके साथ ही 14 सितंबर को ओजोन डे पर इको टास्क फोर्स की ओर से नये निर्वाचित सदस्यों के लिए ओथ टेकिंग सेरेमनी का आयोजन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है