17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंपस : दोबारा एडमिशन के बाद भी इंजीनियरिंग कॉलेजों में खाली रह गयीं 53% सीटें, 46% पर ही हुआ एडमिशन

राज्य के 38 इंजीनियरिंग कॉलेजों में सेकेंड राउंड के बाद एडमिशन प्रक्रिया समाप्त हो गयी है

-38 सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों की 13675 सीटों में 6420 सीटों पर ही हुआ एडमिशन, खाली रह गयीं 7255 सीटें-बीसीइसीइ 2024 की संयुक्त मेरिट लिस्ट के आधार पर पीसीएम ग्रुप के अभ्यर्थियों से भरने का लिया गया निर्णय, च्वाइस आज तक संवाददाता, पटना

राज्य के 38 इंजीनियरिंग कॉलेजों में सेकेंड राउंड के बाद एडमिशन प्रक्रिया समाप्त हो गयी है. इस बार मॉपअप राउंड के तहत एडमिशन नहीं होगा. ऐसे में सेकेंड राउंड समाप्त होने के बाद भी आधी से अधिक सीटें खाली रह गयी हैं. राज्य के 38 सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में 13675 सीटों पर एडमिशन होना था, लेकिन मात्र 6420 (46.95%) सीटों पर ही एडमिशन हो सका है. 7255 (53.05%) सीटें खाली रह गयी हैं. इन खाली सीटों में कंप्यूटर साइंस के साथ-साथ उससे जुड़ी हुई कई स्ट्रीम में सीटें खाली हैं. गौरतलब है कि सेकेंड राउंड का एडमिशन हो गया था, लेकिन तकनीकी गड़बड़ी के कारण इसे रद्द करना पड़ गया. रद्द करने के बाद दोबारा एडमिशन प्रक्रिया में 84 एडमिशन कम हो गये. अगस्त में हुए सेकेंड राउंड के बाद 13675 में 6507 सीटों पर एडमिशन हुआ था, जिसमें 7168 सीटें खाली रह गयी थीं. लेकिन इसे रद्द कर दिया गया था. अब कुल 7255 सीटें बच गयी हैं. इस बार सभी इंजीनियरिंग कॉलेजों में 360-360 सीटें निर्धारित की गयी थीं. केवल एमआइटी मुजफ्फरपुर में मात्र पांच सीट कम है. कई कॉलेजों में नये ब्रांच इस बार खोले गये थे, लेकिन सबसे ज्यादा डिमांड में कंप्यूटर साइंस व इससे संबंधित विषय रहे. इसके बाद भी कंप्यूटर साइंस से संबंधित सभी कॉलेजों में कुछ न कुछ सीटें खाली रह गयी हैं.

खाली सीटों पर एडमिशन के लिए 23 तक च्वाइस फिलिंग:

बीसीइसीइबी ने कहा कि इंजीनियरिंग कॉलेजों में खाली बची हुई सीटों पर एडमिशन के लिए बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (बीसीइसीइ) 2024 की संयुक्त मेरिट लिस्ट के आधार पर पीसीएम (फिजिक्स, केमिस्ट्री व मैथ) ग्रुप के अभ्यर्थियों से भरने का निर्णय लिया गया है. पीसीएम ग्रुप से मेधा सह विकल्प के अनुसार ऑनलाइन काउंसेलिंग करानी है. यह प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो गयी. रजिस्ट्रेशन व च्वाइस 11 सितंबर तक कर सकते हैं. फर्स्ट राउंड का प्रोविजनल सीट आवंटन 13 सितंबर को जारी किया जायेगा. फर्स्ट राउंड के तहत एडमिशन 14 से 16 सितंबर तक होगा. वहीं, सेकेंड राउंड का प्रोविजनल सीट आवंटन 19 सितंबर को जारी होगा. सेकेंड राउंड के तहत एडमिशन व डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 20 से 22 सितंबर तक होगा.महत्वपूर्ण तिथि :

रजिस्ट्रेशन व च्वाइस फिलिंग : 11 सितंबर तक

फर्स्ट राउंड का आवंटन रिजल्ट : 13 सितंबर को

एडमिशन : 14 से 16 सितंबर तक

सेकेंड राउंड का आवंटन रिजल्ट : 19 सितंबर को

एडमिशन : 20 से 22 सितंबर तक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें