नारायणपुर. सीएचसी में मंगलवार को अस्पताल प्रबंधन समिति की बैठक हुई. इस अवसर पर बीडीओ मुरली यादव, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अमरेंद्र कुमार सिंह, प्रखंड प्रमुख अंजना हेंब्रम मौजूद थीं. बैठक में अस्पताल के विकास कार्यों की समीक्षा की गयी. अस्पताल में भर्ती मरीजों को दी जाने वाली अल्पाहार, भोजन आदि पर चर्चा की गयी. इस दौरान बताया गया कि सीएचसी की चहारदीवारी टूट गयी है, जिसकी मरम्मत अतिआवश्यक है. सीएचसी अंतर्गत जितने भी स्वास्थ्य उपकेंद्र हैं उनमें सरकार की ओर से दी जाने वाली सभी सुविधाओं को उपलब्ध कराना दिया गया. इस केंद्रों में बिजली, पानी, शौचालय जैसी मूलभूत सुविधा दुरुस्त रखने को कहा गया है. प्रमुख ने कहा कि मरीजों के भोजन की गुणवत्ता पर विशेष ख्याल रखना है. विकास निधि का काम पूरी प्रदर्शित से करना है. मौके पर बीइइओ सुखदेव प्रसाद यादव, डॉ अर्णव चक्रवर्ती, मारवाड़ी युवा मंच के गौतम वैद्य, सीएचसी के कर्मी देवरंजन कुमार, मुकेश कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है