राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने बनाया है वीडियो जिला से लेकर पंचायत तक के स्कूलों में इसे दिखाएंगे मुजफ्फरपुर.बाल अधिकार, बाल संरक्षण, बाल विवाह निषेध अधिनियम आदि को लेकर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग, नई दिल्ली ने कुछ वीडियो बनाये हैं. इससे बच्चों के अधिकार व संरक्षण को लेकर लोगों को जागरूक किया जायेगा. इस संबंध में समाज कल्याण विभाग के निदेशक ने डीएम को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि इन वीडियो के प्रचार-प्रसार के संबंध में अपने स्तर से जिले में जरूरी कार्रवाई करें. जिले में प्रत्येक अनुमंडल, प्रखंड, पंचायत में स्कूल व अन्य संस्थान पर इस वीडियो का प्रसार कराया जाये. साथ ही इस संबंध में विभाग को प्रतिवेदन उपलब्ध कराएं. बताते चलें कि राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा बच्चों के अधिकार को लेकर बड़े शहरों से लेकर गांव तक प्रचार-प्रसार किये जाते हैं. समय-समय पर जिले में कार्यशाला का भी आयोजन किया जाता है. लेकिन अभी सोशल मीडिया के दौर में लोगों को जागरूक करने के लिए छोटे-छोटे वीडियो सशक्त माध्यम हैं. इस वीडियो में बच्चों के अधिकार क्या हैं, कैसे उनका भविष्य संवारा जा सकता है. उनके लिए सरकार की ओर से क्या-क्या योजनाएं हैं, कोई उनके अधिकार को छीनता है तो उसकी शिकायत कहां करें, गलती करने वालों पर कानून में सजा का प्रावधान आदि की जानकारी दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है