12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रून्नीसैदपुर थाना के ओडी कक्ष में कुत्ते को बैठा देख भड़के डीआइजी

तिरहुत प्रक्षेत्र मुजफ्फरपुर के पुलिस उप महानिरीक्षक(डीआइजी) बाबूराम मंगलवार को अचानक रून्नीसैदपुर थाना पहुंचे.

सीतामढ़ी. तिरहुत प्रक्षेत्र मुजफ्फरपुर के पुलिस उप महानिरीक्षक(डीआइजी) बाबूराम मंगलवार को अचानक रून्नीसैदपुर थाना पहुंचे. औचक निरीक्षण के क्रम में पहुंचे डीआइजी थाना के ओडी कक्ष में प्रवेश किया, जहां कुत्ते को बैठा देख भड़क गए. उन्होंने थानाध्यक्ष सह पुलिस इंस्पेक्टर मुकेश कुमार को फटकारते हुए थाना में साफ-सफाई रखने की नसीहत दी. वहीं, ओडी में तैनात महिला पुलिस अधिकारी को फटकार लगायी. कहा कि वर्दी में ही ड्यूटी करना सुनिश्चित करें. कहा कि सभी पुलिस पदाधिकारी अपने कर्तव्यों का पालन पूरी ईमानदारी से करें. अनुशासनहीनता वाले पुलिस पदाधिकारी किसी भी कीमत पर बख्शे नहीं जाएंगे. इस दौरान डीआइजी ने थाने की संचिका के रख-रखाव व साफ-सफाई का औचक निरीक्षण भी किया. वहीं, थानाध्यक्ष को पुलिस व पब्लिक से मित्रवत व्यवहार करने की नसीहत दी है. डीआइजी लगभग एक घंटे निरीक्षण के बाद गाढ़ा व डुमरा थाना क्षेत्र में सड़क मार्ग से घुमकर औचक निरीक्षण किया. अचानक डीआइजी के सीतामढ़ी आने की खबर सुनकर थानाध्यक्ष व पुलिस पदाधिकारियों में हड़कंप का माहौल है. डीआइजी का आगमन इतना सिक्रेट था कि किसी पुलिस पदाधिकारी को इसकी भनक तक नहीं लगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें