मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने मंगलवार को गढ़वा प्रखंड अंतर्गत प्रतापपुर पंचायत के आधा दर्जन गावों में जनसंवाद का आयोजन किया. इस दौरान मंत्री ने ग्रामीणों से रू-ब-रू होते हुए उनकी समस्याओं की जानकारी ली. मंत्री ने कई समस्याओं का ऑन द स्पॉट निदान भी किया. वहीं शेष समस्याओं का यथाशीघ्र निदान करने की बात कही. इस दौरान मंत्री ने प्रतापपुर पंचायत के गटियाही आम के समीप, पतसा मस्जिद बर पेड़ के समीप, पतसी गांव में देवी धाम के समीप, प्रतापपुर में मदरसा के समीप तथा दरमी गांव में मस्जिद के समीप जनसंवाद का आयोजन किया. उन्होंने कहा कि राज्य में चलायी जा रही जनोपयोगी योजनाओं एवं राज्य का विकास रोकने के लिए भाजपा एड़ी चोटी एक कर रही है. बहन-बेटियों को मिलने वाली मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का लाभ रोकने के लिए भाजपा ने कोर्ट में याचिका दायर कर दी. हेमंत सरकार ने राज्य के युवाओं को नौकरी देने के लिए नियोजन नीति लागू की. इसमें झारखंडी युवाओं को नौकरी देने का प्रावधान था. इसके खिलाफ भी भाजपा ने कोर्ट में केस कर रोक लगवा दिया. भाजपा झारखंडी युवाओं की नौकरी खा गयी. मंत्री ने कहा कि जनता को छलने वाले एवं विकास कार्य बाधित करने वाले लोगों से सबको सावधान रहने की जरूरत है. समय आने पर ऐसे लोगों को अच्छी तरह से सबक सिखायें ताकि राज्य का विकास निर्बाध गति से चलता रहे. श्री ठाकुर ने कहा कि चुनाव से पूर्व उन्होंने वादा किया था कि मुझे मौका मिला, तो गढ़वा की तकदीर एवं तस्वीर बदल देंगे. आज गढ़वा की तस्वीर बदल चुकी है. मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि उन्होंने चार पंचायतों में जितना काम किया है पूर्व के जनप्रतिनिधियों ने 10 सालों में भी उतना काम नहीं किया है. मंत्री ने कहा कि उनका साढ़े चार साल पिछले 40 वर्षों पर भारी है. उपस्थित लोग : मौके पर मुख्य रूप से झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता धीरज दुबे, जिलाध्यक्ष तनवीर आलम, सचिव मनोज ठाकुर, अफजल, आकिब, मोहन, मुस्तफा, रिंकु, साबिर, अबदुल्लाह, कमालु, अजय शर्मा, रामू राम, सुरेंद्र सिंह, वाहिद, चांद खान, फहीम, साकिर, वाहिद अंसारी, दिलीप गुप्ता व अंकित पांडेय सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है