22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 300 लोगों ने करायी जांच

सखी सहेली की ओर से रानी सती मंदिर परिसर में मंगलवार को निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया.

जामताड़ा. द मिशन हॉस्पिटल दुर्गापुर, मारवाड़ी युवा मंच, मारवाड़ी महिला समिति, समृद्धि शाखा, सखी सहेली की ओर से रानी सती मंदिर परिसर में मंगलवार को निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया. शिविर का शुभारंभ आइटीडीए निदेशक जुगनू मिंज, मिशन हॉस्पिटल के चिकित्सक डॉ पार्थ पाल, डॉ सरोज कुमार मिश्रा ने संयुक्त रूप से किया. इस दौरान चिकित्सकों ने कुल 300 लोगों की स्वास्थ्य जांच कर उचित सलाह दी. आइटीडीए निदेशक ने कहा कि चिकित्सक को भगवान का दर्जा दिया गया है. इस प्रकार के निशुल्क चिकित्सा कैंप से मरीजों को काफी लाभ मिलेगा. कहा कि राज्य में सभी जिले में मारवाड़ी युवा मंच इस प्रकार के पुनीत कार्य में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हैं, जो काबिले तारीफ है. कहा द मिशन हॉस्पिटल की ओर से इस प्रकार का आयोजन प्रशासन सराहना करता है. मौके पर डॉ नीलेश कुमार, मायुमं अध्यक्ष विक्की नारनोलिया आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें