जेएसए फुटबॉल लीग का 79वां संस्करण संपन्न जमशेदपुर. जेएसए फुटबॉल लीग के 79वें संस्करण का समापन जेएफसी रिजर्व व टाटा स्टील के मुकाबले के साथ हो गया. रोमांचक फाइनल मैच में जेएफसी रिजर्व की टीम चैंपियन रही. जेएसए लीग के तीन वर्ग प्रीमियर, ए और सुपर डिवीजन में कुल 201 मैच खेले गये. ढाई महीन तक चले इस लीग के मुकाबले शहर के पांच मैजान सुमंत मुलगावकर, जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, टिनप्लेट, आर्मरी और गोपाल मैदान में हुए. इस लीग में कुल 41 टीमों के 902 खिलाड़ियों ने मैदान पर ट्रॉफी के लिए जोरआजमाइश करते दिखे. प्रीमियर डिवीजन में 10, सुपर डिवीजन में 11 और ए डिवीजन में 21 टीमों के बीच घमासान देखने को मिला. लीग के दौरान 50 रेफरियों ने मैच को संचालित करने में अपना योगदान दिया. इसमें लगभग पांच महिला रेफरी भी शामिल है. आंकड़ो की बात की जाये तो प्रीमियर डिवीजन में 168 गोल, सुपर डिवीजन में 197 गोल और ए डिवीजन में कुल 229 गोल हुए. इसके अलावा ए डिवीजन में 12 रेड कार्ड, 174 येलो कार्ड हुए. वहीं सुपर डिवीजन में 13 रेड कार्ड और 123 येलो कार्ड हुए. इसके अलावा प्रीमियर डिवीजन लीग में 13 रेड कार्ड और 105 येलो कार्ड खिलाड़ियों के दिखाये गये. जेएसए लीग भारत की सबसे पुरानी फुटबॉल लीग में शामिल है. इस लीग के सफल आयोजन में जेएसए का महत्वपूर्ण योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है