जिले में परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा का आयोजन 17 से 30 सितंबर तक होगा. इससे संबंधित निर्देश राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक सुहर्ष भगत ने डीएम, जेएलएनएमसीएच के अधीक्षक व सिविल सर्जन को जारी किया है. जारी पत्र के अनुसार दो से 30 सितंबर तक मिशन परिवार विकास अभियान आयोजित किया जा रहा है. 14 सितंबर तक दंपति संपर्क पखवाड़ा चलेगा. इसके बाद 17 से 30 सितंबर तक परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा चलेगा. पखवाड़ा के दौरान भागलपुर समेत पूरे राज्य में जनसंख्या स्थिरीकरण के प्रति लोगों को जागरूक किया जायेगा. परिवार नियोजन कार्यक्रम से जुड़ी सेवाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाकर दंपतियों को सेवा प्रदान की जायेगी. जिला स्वास्थ्य समिति को निर्देश दिया गया कि मिशन परिवार विकास अभियान के बेहतर प्रबंधन एवं अन्य विभागों से समन्वय के लिए बैठक का आयोजन किया जाये. समुदाय स्तर पर आमजन को प्रेरित करने के लिए आशा, आंगनबाड़ी सेविका, जीविका दीदी, विकास मित्र आदि की भागीदारी होगी. इस पखवाड़ा को सफल बनाने के जनप्रतिनिधियों, नगर निकाय, पंचायती राज, स्वास्थ्य कर्मी एवं सिविल सोसायटी के सदस्य व मीडियाकर्मी सहयोग करेंगे. प्रत्येक माह की 21 तारीख को सभी शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर परिवार नियोजन दिवस का आयोजन किया जाये. माह के प्रथम बुधवार को एचएससी में यह आयोजन होगा. पखवाड़ा की समाप्ति पर इसकी रिपोर्ट मांगी गयी है. यह जानकारी जिला स्वास्थ्य समिति के डीएचएस भरत कुमार सिंह ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है