हलसी. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत राता गांव में बिजली चोरी करने के विरुद्ध छापेमारी करने के दौरान एवं लाइन काटने तथा तार जब्त करने का विभागीय कार्य किया जा रहा था. इसी दौरान कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा विभागीय अधिकारी एवं मानव बल मिस्त्री को जान मारने की धमकी दी जाने लगी. इस संबंध में हलसी कनीय विद्युत अभियंता प्रीतम कुमार बंटी ने बताया कि बकाया बिल नहीं देने के कारण कुछ लोगों का बिजली काटने का आदेश था. जिसको लेकर बिजली काटने के दौरान राता निवासी सुंदर यादव के पुत्र अधिक यादव, ब्रह्मदेव यादव के पुत्र गोपाल यादव, रामस्वरूप यादव के पुत्र प्रकाश यादव, जमुना महतो के पुत्र परमानंद महतो के द्वारा छापेमारी कर रहे अधिकारी एवं सभी मानव बल के साथ धक्का-मुक्की कर जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए लाठी-डंडे से जान मारने की धमकी देते हुए बंधक बना लिया. बंधक बनाने के दौरान किसी तरह से वहां से जान बचाकर बिजली विभाग के कर्मी भाग निकले. वहीं उपरोक्त सभी असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कनीय विद्युत अभियंता के द्वारा सरकारी काम में बाधा डालने एवं जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल करने के आलोक में हलसी थाने में प्राथमिकी दर्ज करने एवं कानूनी कार्रवाई करने के लिए आवेदन दिया गया है. वहीं इस संबंध में हलसी थानाध्यक्ष विकास तिवारी ने बताया कि आवेदन के आलोक में जांच करते हुए असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है