लखीसराय. जिला समाहरणालय परिसर में स्थित मंत्रणा कक्ष के सभागार में मंगलवार को प्रभारी डीएम सह एडीएम सुधांशु शेखर की अध्यक्षता में कृषि सांख्यिकी से संबंधित क्रॉप कटिंग को लेकर एक दिवसीय आवृत्ति चर्चा सह प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया. प्रभारी डीएम ने क्रॉप कटिंग के महत्व पर चर्चा करते हुए कहा कि खेती के नफा-नुकसान का यह आकलन करने का जरिया है. इसके आकलन पर ही क्षतिपूर्ति का निर्धारण किया जाता है. ऐसे में इसका निष्पादन सतर्कता के साथ किया जाना आवश्यक है. जिला सांख्यिकी कार्यालय के सौजन्य से आयोजित कृषि विभाग के वित्तीय वर्ष 2024-25 में सांख्यिकी को लेकर कार्य निष्पादन से संबंधित इस आवृत्ति चर्चा सह प्रशिक्षण शिविर में जिला सांख्यिकी पदाधिकारी राम विनोद प्रसाद यादव एवं सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी आलोक प्रकाश प्रभात द्वारा विस्तृत रूप से जानकारी उपलब्ध करायी गयी. फिलहाल खरीफ फसल धान मकई आदि के क्रॉप कटिंग को लेकर ध्यान देने योग्य बातों पर चर्चा हुई. इस प्रशिक्षण के दौरान विभाग द्वारा क्रॉप कटिंग को लेकर निर्धारित मोबाइल एप पोर्टल की जानकारी देकर इसके माध्यम से क्रॉप कटिंग कार्य संपादन किए जाने पर बल दिया गया. इससे संबंधित प्रशिक्षण प्रत्येक प्रखंड में भी आयोजित किया जायेगा. इस प्रशिक्षण शिविर में जिला सांख्यिकी कार्यालय के मनोज कुमार सिंह के आलावा सभी प्रखंड के प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी, बीडीओ, सीओ के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है