चकाई. प्रखंड में कई स्थानों पर गणेश पूजा के मौके पर स्थापित प्रथम पूज्य भगवान श्रीगणेश की प्रतिमा का विसर्जन धूमधाम के साथ बीते सोमवार देर संध्या को किया गया. मौके पर डाकबंगला के समीप स्थापित गणेश जी की प्रतिमा को सजाकर रथ पर रखा गया. इसके उपरांत बड़ी संख्या में बाजार वासियों ने ढ़ोल, बेंजो, डीजे पर भक्ति गीत बजाते हुए नाचते, गाते गणपति बप्पा मोरया, जय गणेश आदि जयकारा लगाते हुए जयप्रकाश चौक, चकाई मोड़, प्रखंड कार्यालय, पंच मुखी मोड़, सब्जी मार्केट, सरकारी बस पड़ाव, थाना मोड़, निचे बाजार आदि का भर्मण कराते हुए देर रात नम आंखों से नावा आहर में श्रद्धालुओं ने आरती एवं स्तुति के बाद भगवान श्रीगणेश की प्रतिमा को विसर्जित किया. इसके अलावे खास चकाई, नगड़ी, रामचंद्रडीह, हेठ चकाई सहित कई अन्य स्थानों से भी विसर्जन जुलूस निकाल गणेश जी की प्रतिमा को विसर्जित किया गया. इस मौके पर शांतिपूर्ण ढंग से विसर्जन कराने एवं किसी भी अप्रिय घटना से निपटने चकाई पुलिस जुलूस के साथ चल रही थी तथा अपने देख रेख में प्रतिमा का विसर्जन करवाया. मौके पर रंजन तिवारी, कन्हैया तिवारी, दीपक तिवारी, अमरनाथ तिवारी, प्रियम बाजपेयी, राहुल राय, विजय चौरसिया, अजय पांडेय, विवेक सिन्हा, सागर साह, राजा कुमार, पपू कुमार, अनुराज केशरी, उदय ठाकुर, रामप्रसाद ठाकुर, आकाश केशरी, विनोद पांडे, सूरज ठाकुर, शुभम पांडेय सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु विसर्जन जुलूस में के साथ चल रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है