अररिया मंगलवार को न्यायमंडल के अवर न्यायाधीश सह डीएलएसए सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव द्वारा जेल सहित ऑब्जर्वेशन होम का विधिवत निरीक्षण किया गया. यह निरीक्षण जिला एवं सत्र न्यायाधीश हर्षित सिंह के निर्देश पर किया गया. जेल निरीक्षण के क्रम में अवर न्यायाधीश सह डीएलएसए सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव ने कई मामलों में जेल सुपरिटेंडेंट सुजीत कुमार झा से बातचीत कर कई आवश्यक जानकारियां प्राप्त की. डीएलएसए सेक्रेटरी श्री श्रीवास्तव सबसे पहले जेल में संचालित लीगल एड क्लीनिक का जायजा लिए व बारीकियों से हर बिंदू पर पूछताछ किया. जेल लीगल एड क्लीनिक के पीएलवी दिलीप यादव को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इस दौरान औचक निरीक्षण के क्रम में जेल मे विचाराधीन, सज़ावार, किशोरों सहित महिला बंदियों से भी सेक्रेटरी श्री श्रीवास्तव रूबरू हुए. वहीं महिलाओं के साथ रह रहे अबोध 04 बच्चे व 02 बच्चियों से मुलाकात कर उनकी भी सुधि लिये. जेल में बंद किशोरों व महिलाओं से मिलकर उनके खान पीने, रहने आदि व्यवस्था की भी जानकारी ली गई. इसके बाद डीएलएसए सेक्रेटरी श्री श्रीवास्तव ने जेल में बने तरुण खंड, गोदावरी महिला खंड का भी निरीक्षण किया. जेल इंस्पेक्शन के समय जेल सुपरिटेंडेंट सुजीत कुमार झा, जेलर मृत्युंजय कुमार, सहायक जेलर क्रमशः प्रेरणा पटेल, कुंदन सिंह, डीएलएसए के पैनल अधिवक्ता विनीत प्रकाश, एलएडीसी के असिस्टेंट अरुणेश गौरव (अधिवक्ता), जेल लीगल एड क्लीनिक के पीएलवी क्रमशः दिलीप यादव व अक्षय साह सहित गिरिजनन्द झा उर्फ चुन्नू झा, नदीम उस्मानी आदि मौजूद थे. दूसरी ओर ऑब्जर्वेशन होम का निरीक्षण करते हुए अवर न्यायाधीश सह डीएलएसए सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव ने अधीक्षक विकास कुमार से मिलकर रह रहे बच्चों के विषय में विस्तार पूर्वक पूछताछ किया. बाद में उन्हें निर्देशित किया कि प्रतिदिन सुबह नियमित रूप से बच्चों को योग करवावें. इसके बाद सेक्रेटरी श्री श्रीवास्तव बच्चों से मिलकर उनकी भी सुधि लिये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है