मोतिहारी. महिला एवं बाल विकास निगम पटना के दिशा निर्देश में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत अंतराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर पूर्वी चंपारण जिला अंतर्गत महारानी जानकी कुअर इंटर कॉलेज में अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर पेंटिंग, रंगोली, भाषण प्रतियोगिता एवम कार्यशाला का आयोजन मंगलवार को किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए सदर एसडीओ श्वेता भारती ने बताया कि देश के विकास के लिए अधिक से अधिक महिलाओं एवं बालिकाओं को साक्षर होना बहुत जरूरी है. साक्षरता किसी भी इंसान को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण कारक बन सकती है. आईसीडीएस डीपीओ कविता कुमारी सह नोडल पदाधिकारी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के द्वारा बताया गया कि देश के विकास में शिक्षा का महत्व अतुलनीय है. इस अवसर पर बालिकाओं के बीच रंगोली, भाषण , पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका विषय महिलाओं के जीवन में शिक्षा का महत्त्व था. निर्णायक समूह द्वारा अच्छे भाषण देने वाले प्रथम नव्या कुमारी, द्वितीय रोज़ी खातून, तृतीय कृति राज स्थान प्राप्त करने वाली बच्चियों को सेरेमिक मग एवम पुस्तक से पुरस्कृत किया गया. साथ ही रंगोली एवम पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रथम, द्वितीय तृतीय समूहों को सेरेमिक मग से पुरस्कृत किया गया. इस मौके पर उक्त इन्टर कॉलेज के सभी शिक्षक एवम प्रधानाध्यापक लालबाबू साह, जिला परियोजना प्रबंधक बिरेंद्र राम, डीसी निधि कुमारी, एलएस रूपम कुमारी, प्रतिभा, पुष्पा कुमारी, शोभा कुमारी एवम अन्य उपस्थित थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है