अरेराज. अंनत चतुर्दशी मेला में जलाभिषेक के आने वाले कांवरियों को कोई भी परेशानी नहीं हो इसके लिए सभी विभाग को कार्यों का बंटवारा कर जवाबदेही दे दी गयी है. जिस विभाग की लापरवाही मिलेगी उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी. उक्त बातें अनंत चतुर्दशी मेला व महोत्सव की तैयारी की समीक्षा बैठक में पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए एसडीओ अरुण कुमार ने कही. एसडीओ द्वारा पीएचईडी, नगर पंचायत, स्वाथ्य विभाग, विद्युत विभाग, मंदिर प्रबंधन,अग्निशामक विभाग की तैयारी की समीक्षा की गयी. विद्युत एई को सख्त निर्देश दिया गया कि मेला अवधि में हर हाल में निर्वाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करें. मंदिर परिसर की वायरिंग की जांच कर दुरुस्त होने की नो ड्यूज देना सुनिश्चत करें. वहीं पीएचइडी कार्यपालक अभियंता को सभी पड़ाव स्थल पर शुद्ध पेयजल के लिए चापाकल,अस्थायी शौचालय,मूत्रालय मेला अवधि के पूर्व हर हाल में तैयार करना सुनिश्चित करें. श्रद्धालुओं की सुविधा में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी. वहीं नगर पंचायत इओ को मुख्य चौक से मंदिर तक अस्थायी अतिक्रमण हटाने, मुख्य चौक से एसडीओ आवास तक सड़क किनारे से दुकान हटाने, शुद्ध पेयजल के लिए पड़ोस के नप से टंकी मंगवाने, चलंत शौचालय की पर्यपय व्यवस्था करने, वाहन पार्किंग की व्यवस्था, साफ सफाई, फॉगिंग कराने, बिलीचिंग का छिड़काव कराने सहित निर्देश दिया गया.वहीं स्वाथ्य विभाग को मेडिकल कैम्प में सभी दवा सहित डाक्टर की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया गया. मंदिर के महंत सह महामंडलेश्वर रविशंकर गिरी द्वारा बताया गया कि मंदिर प्रबंधन द्वारा ब्रेकेटिंग,ड्रॉप पिक्स गेट,चेंजिग रूम, नियंत्रणकक्ष, प्रकाश की उत्तम व्यवस्था किया जा रहा है. मौके पर डीएसपी रंजन कुमार,नगर अध्यक्ष रनटु पांडेय ,बीडीओ आदित्य दीक्षित, सीओ उदय प्रताप सिंह,थाना अध्यक्ष विभा कुमारी,ईओ निखिल कुमार,अस्पताल उपाधीक्षक उज्वल कुमार सहित उपस्थिय थे .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है