Madhubani News. बासोपट्टी. थाना क्षेत्र के मढिया गांव में बछराजा नदी में डूबने से दस वर्षीय एक बच्ची की मौत हो गई. मृतका की पहचान सीताराम सदा की पुत्री आशा कुमारी 10 वर्ष के रूप में हुई है. मढिया पंचायत के दो वार्ड में पीड़ित परिवार का घर है. वह चार बहन एवं एक भाई था. घटना की सूचना पुलिस को मिलते ही घटना स्थल पर पहुंची. मिली जानकारी के अनुसार मृतक बच्ची आशा कुमारी अन्य सहेली के साथ स्नान करने के लिए सोमवार के शाम निकली थीं. जिसके बाद लापता हो गई. बच्ची की खोजबीन ग्रामीणों ने काफी देर तक किया, लेकिन अधिक रात हो जाने के कारण कोई पता नहीं चला. मंगलवार की सुबह खोजने के दौरान बच्ची का शव मिला. नदी में पानी की तेज धार के कारण बच्ची डूब गई. मिली जानकारी के अनुसार दोनों बच्ची एक साथ नहाने के लिए नदी में गई थी. जिसमें एक की जान बाल बाल बच गई. सुबह में आनन फानन में स्थानीय लोगों ने बच्ची को नदी से बाहर निकाला. जब बच्ची को नदी से बाहर निकाला तो उसने दम तोड़ दिया था. घटना को लेकर गांव में कोहराम मच गया. पुलिस शव को नदी से बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इस घटना को लेकर समाजसेवियों ने विभागीय अधिकारी से मुआवजे की मांग किया है. स्थानीय कई लोगों ने बताया कि परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत ही दयनीय है. मृत बच्ची के पिता गांव में मजदूरी कर जीवन यापन करते हैं. थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने कहा कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है