कोलकाता. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), पूर्वी कमान के अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) रवि गांधी ने मालदा सेक्टर के अंतर्गत भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा का दौरा किया. इस दौरान उनके साथ बीएसएफ, दक्षिण बंगाल सीमांत के आइजी मनिंदर प्रताप सिंह पवार, बीएसएफ के डीआइजी तरुण कुमार गौतम व बल की 115वीं बटालियन के अन्य अधिकारी भी साथ थे. दौरे के दौरान ही श्री गांधी ने बांग्लादेश में मौजूदा स्थिति की समीक्षा के लिए बीएसएफ के अधिकारियों के साथ बैठक की तथा अवैध घुसपैठ और तस्करी से निबटने के लिए परिचालन रणनीतियों पर चर्चा की. साथ ही अंतरराष्ट्रीय सीमा पर होनेवाली चुनौतियों से निबटने के लिए सतर्कता बढ़ाने और प्रभावी उपाय करने की अविलंब आवश्यकता बल दिया. उन्होंने हर प्रकार भी उभरती स्थिति के लिए सतर्क और हर प्रकार से तैयार रहने का भी निर्देश दिया है. श्री गांधी मालदा से लेकर फरक्का जेट्टी प्वाइंट तक स्पीड बोट द्वारा जलीय सीमाओं का जायजा लेते हुए सीमा चौकी बोयराघाट पहुंचे. उसके बाद सीमा चौकियों फिरोजपुर, चांदनी चौक का भी दौरा किया. इस दौरे के दौरान सेक्टर मुख्यालय मालदा के डीआइजी के साथ सीमा पर परिचालन संबंधी तैयारियों का जायजा लिया और ड्यूटी पर तैनात जवानों से मुखातिब हुए. इसके बाद उन्होंने सेक्टर मालदा के 88वीं बटालियन की सीमा चौकी खुटादह, सिंघाना का समीक्षा करते हुए बल के 12वीं वाहिनी के सीमा चौकी मनसामाता का भी दौरा किया. श्री गांधी ने सैनिक सम्मेलन के माध्यम से जवानों को भी संबोधित किया और अपने संबोधन में ईमानदारी और सतर्कता से ड्यूटी की आवश्यकता पर जोर दिया. उसके बाद बल की 12वीं बटालियन नारायणपुर मालदा के जवानों के द्वारा गैर घातक हथियारों के उपयोग के प्रदर्शन को देखा और उनके प्रदर्शन की सराहना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है