प्लस टू उच्च विद्यालय के सभागार में मंगलवार को प्रखंड के सभी उच्च विद्यालय, मध्य विद्यालय, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय व नव प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापकों की बैठक प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी तहमीना परवीन की अध्यक्षता में हुई. बैठक में बीपीओ ने उपस्थित प्रधानाध्यापकों को विभागीय निर्देशों से अवगत कराया. उन्होंने कहा कि सभी विद्यालय प्रत्येक दिन ई विद्या वाहिनी में शिक्षकों तथा छात्र-छात्राओं की उपस्थिति दर्ज करें. उन्होंने कहा कि एमडीएम का एसएमएस प्रत्येक दिन करें. विद्यालय में नामांकित बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए प्रयास कार्यक्रम को गंभीरता से लागू करें. उन्होंने सभी विभागीय निर्देशों का ससमय पालन करने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है