न्यायालय न्याय का मंदिर व न्याय पाने का अंतिम दरवाजा होता है. कोई बड़े विश्वास से न्यायालय में आता है. व्यक्ति के इस विश्वास को बनाये रखने के लिए न्यायालय में ऐसा वातावरण होना चाहिए कि उसे विश्वास हो कि उसे यहां बिना किसी भेदभाव के न्याय जरूर मिलेगा. गढ़वा के निवर्तमान प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश (पीडीजे) राजेश शरण सिंह ने कही. वह स्थानीय मेलोडी मंडप में सृजन साहित्यिक मंच गढ़वा द्वारा आयोजित स्नेह मिलन कार्यक्रम में बोल रहे थे. पीडीजे श्री सिंह का गढ़वा व्यवहार न्यायालय से झारखंड सरकार विधि विभाग में प्रधान सचिव के पद पर स्थानांतरण हो जाने के बाद इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. राजेश शरण ने कहा कि न्यायालय के गेट पर जब व्यक्ति प्रवेश करे, तो उसे लगे कि उसका विरोधी चाहे कितना ही बड़ा व्यक्ति क्यों न हो, उसे यहां न्याय जरूर मिलेगा. बशर्ते वह व्यक्ति सही हो. उन्होंने कहा कि न्यायालय में न्याय मांगने जो भी व्यक्ति आता है, वह हमारा अतिथि है. इसलिए उसके साथ वैसा ही व्यवहार होना चाहिए, जैसा एक अतिथि के साथ होता है. हर न्यायालय में ऐसी व्यवस्था बनानी चाहिये. श्री सिंह ने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में इसे पूरी तरह से पालन करने का प्रयास किया. इसका परिणाम काफी सकारात्मक मिला. लोगों का न्यायालय पर काफी विश्वास बढ़ा. इस दौरान उन्होंने न्यायालय द्वारा निष्पादित विभिन्न मामलों का भी उल्लेख किया. उन्होेंने कहा कि न्यायालय में अब काफी कुछ बदल गया है. एक आवेदन पर अब शिकायत रजिस्टर्ड हो जाता है. जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में झालसा के माध्यम से हर जगह न्यायालय के कर्मी मिलेंगे, जो जरूरत पड़ने पर पीड़ित को मदद करने के लिए पुलिस से भी पहले पहुंच रहे हैं. इसके पूर्व पूर्व पीडीजे का सृजन साहित्यिक मंच की ओर से स्वागत किया गया. सचिव सतीश कुमार मिश्र ने उनके सम्मान में प्रशस्ति पत्र पढ़कर उनके किये गये उल्लेखनीय कार्यों का जिक्र किया. बाबू दिनेश सिंह विश्वविद्यालय के कुलाधिपति दिनेश प्रसाद सिंह, पतंजलि योग समिति के प्रदेश सह प्रभारी रासबिहारी तिवारी, सेवानिवृत बीसीओ अजय शुक्ला, कोषाध्यक्ष प्रमाद कुमार, मीडिया प्रभारी दयाशंकर गुप्ता आदि ने भी अपने उदगार व्यक्त करते हुए पूर्व पीडीजे के कार्यकाल की सराहना की. गीतगार राजकिशोर राय ने विदाई गीत प्रस्तुत किया. कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश त्रिपाठी ने तथा धन्यवाद ज्ञापन समाजसेवी डॉ पातंजलि केसरी ने किया. उपस्थित लोग : इस अवसर पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कुमार विपुल, वरिष्ठ अधिवक्ता नवीनचंद सिंह, आशीष कुमार दूबे, पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी नागेंद्र तिवारी, पर्यावरण परिवार के नितिन तिवारी, नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष अनिता दत्त व जयपूर्णा शर्मा सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है