मेदिनीनगर. नगर निगम क्षेत्र के बेलवाटिका स्थित गुरु तेग बहादुर मेमोरियल हॉल में मंगलवार को जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन आइजी नरेंद्र कुमार सिंह, एसपी रीष्मा रमेशन, डीएलएसए सेक्रेटरी, डीसीएलआर प्यारेलाल, एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर आइजी श्री सिंह ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यह है कि पुलिस का जनता के साथ जुड़ाव बढ़े. जनता बेहिचक अपनी समस्या पुलिस को बता सके. पुलिस और पब्लिक का गठजोड़ मजबूत हो. ताकि समय-समय पर पुलिस को भी सूचना मिल सके. जिन लोगों के द्वारा शिकायत की जा रही है, उन्हें पावती रसीद भी दी जा रही है, ताकि वे अपने केस के संबंध में जानकारी ले सके. उन्होंने कहा कि यदि पुलिस तंग करती है, थाने में जाने पर भगाया जाता है, तो शिकायत करें, उस पर भी कार्रवाई की जायेगी. वहीं जमीन विवाद के आ रहे मामले पर डीसीएलआर प्यारेलाल ने आश्वस्त किया कि आवेदन दें, कार्रवाई की जायेगी. कार्यक्रम में काफी संख्या में महिलाएं भी शिकायत लेकर आयी थीं.
नौ सितंबर तक आये थे 238 मामले : एसपी
एसपी ने कहा कि जन शिकायत समाधान कार्यक्रम के अंतर्गत नौ सितंबर तक विभिन्न थानों से 211 मामले आ चुके थे. जिसमें 124 मामलों का ऑन-स्पॉट निष्पादन किया जा चुका है. एसपी कार्यालय में 27 मामले आ चुके थे, जिसमें 21 व्हाट्सएप के माध्यम से आये हैं. तीन मामले ईमेल के माध्यम से मिले हैं. यह कार्यक्रम जिले में पांच जगह पर किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यदि किसी प्रकार की शिकायत है, तो 112 नंबर पर कॉल करके सूचना दे सकते हैं. पुलिस आपके पास पहुंच जायेगी.तीन जगह पर लगाया गया था काउंटर
जन शिकायत कार्यक्रम के लिए अलग से तीन जगह पर काउंटर बनाया गया था. जहां पर पुलिसकर्मी लोगों से आवेदन ले रहे थे. जो महिला अपना शिकायत गोपनीय तरीके से बताना चाहती थीं. उनके लिए अलग से एक कमरे की व्यवस्था की गयी थी. जहां वह अकेले में महिला पुलिस अधिकारी के समक्ष अपनी शिकायत कर सकती थी.सदर थाना को स्थानांतरित करने की मांग
सदर थाना क्षेत्र से आये कई लोगों ने सदर थाना को ग्रामीण क्षेत्र में स्थानांतरित करने की मांग की. कहा कि यह थाना नगर निगम क्षेत्र में बना हुआ है. यह ग्रामीण क्षेत्र का थाना है. इसलिए इसे ग्रामीण क्षेत्र में रहना चाहिए. क्योंकि गांव से आने में काफी समय लगता है. इस पर एसपी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में आउट पोस्ट खोलने पर विचार किया जायेगा.
शहरी क्षेत्र में जाम की समस्या उठायी
नगर निगम क्षेत्र व बाजार से आये कई लोगों ने जाम की समस्या रखी. कहा कि दोपहर में स्कूल की बसें जाम में फंस जाती है. जय भवानी संघ से कन्नीराम चौक पहुंचने में बस को 45 मिनट लग जाता है, जिससे छोटे-छोटे बच्चे परेशान हो जाते हैं. एसपी ने कहा कि जाम की समस्या को कम करने के लिए इस पर काम किया जा रहा है. सहायक पुलिस को विभिन्न जगहों पर तैनात किया जायेगा. नगर निगम से भी इस संबंध में बात हो चुकी है. उन्होंने कहा कि नगर निगम में चलने वाले ऑटो व बाहर से आने वाले ऑटो को अलग से परमिट दिया जायेगा.
जन समाधान कार्यक्रम में ऐसे मामले भी आये
केस नंबर एक : चैनपुर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय की शिक्षिका रीना गुप्ता ने शिकायत की कि चार सितंबर को स्कूल के अंदर आकर कुछ युवकों द्वारा शराब पीकर हल्ला हंगामा किया गया था. इस पर एसपी ने त्वरित कार्रवाई का भरोसा दिलाया.केस नंबर दो : रेलवे के टीटीइ इंस्पेक्टर बीएम पांडेय ने शिकायत की कि उनके भाई किशोर कुमार पांडेय द्वारा घर व जमीन पर कब्जा कर लिया है. घर के अंदर अलमीरा में रखे साढ़े सात लाख रुपये व जेवर भी नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने घर व जमीन के साथ जेवर भी दिलाने की मांग की.
केस नंबर तीन : सदर थाना क्षेत्र के सुआ की रहने वाली राजमनी देवी ने शिकायत की कि फोरलेन में जमीन गयी है. लेकिन उसके गोतिया द्वारा लिख कर दिया गया है कि राजमणि देवी यहां की निवासी नहीं है. जिस कारण उन्हें फोरलेन का मुआवजा भी नहीं मिल पा रहा है.केस नंबर चार : नावाजयपुर थाना के पकरिया गांव से करीब 50 लोग आये थे. सभी ने कहा कि गांव में करीब नौ एकड़ गैरमजरूआ जमीन है. जिस पर दबंगों द्वारा कब्जा किया जा रहा है. बच्चों के खेलने की जगह भी नहीं बच रही है. दाह संस्कार की जगह पर भी कब्जा किया जा रहा है. ग्रामीणों का आरोप है कि पाटन के पूर्व सीओ लाल बाबू द्वारा सारी गड़बड़ी की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है