भाजपा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य भगत सिंह साहू के नेतृत्व में गढ़वा स्थित उनके आवास पर लगभग 100 नवयुवकों को भाजपा की सदस्यता दिलायी गयी. इस कार्यक्रम में गढ़वा विधानसभा के गोना, बना, गेरुआ, तेनार पंचायत और गढ़वा शहर के नवयुवक शामिल हुए. भगत सिंह साहू ने नवयुवकों को भाजपा का पट्टा पहनाकर उन्हें पार्टी का सदस्य बनाया. श्री साहू ने कहा कि भाजपा के प्रति लोगों का विश्वास निरंतर मजबूत हो रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है, जो देश को विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ाने के साथ-साथ देश की संस्कृति और सीमाओं की रक्षा में पूरी तरह सक्षम है. इस अवसर पर नवयुवकों से विचार-विमर्श करते हुए उन्होंने उनकी राय जानी, जिसमें युवाओं ने भाजपा की नीतियों और दृष्टिकोण की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि भाजपा न केवल देश की आर्थिक और सामाजिक प्रगति के लिए काम कर रही है, बल्कि वह भारतीय संस्कृति और परंपराओं को भी संरक्षित कर रही है. युवाओं ने पार्टी के नेतृत्व पर विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा ही वह राजनीतिक दल है, जो भारत को एक सशक्त और आत्मनिर्भर राष्ट्र बना सकता है. उन्होंने कहा कि यह सदस्यता अभियान पार्टी के बढ़ते जनाधार का प्रमाण है और आने वाले समय में भाजपा के लिए एक मजबूत और समर्पित युवा वर्ग की भागीदारी सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. कार्यक्रम में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष संजय ठाकुर, जिला मंत्री चंदन जायसवाल , पपलू सोनी और गुड्डू सोनी उपस्थित थे.
पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वाले प्रमुख लोगों में लवकुमार महतो, दीपक महतो, रिंकू प्रसाद गुप्ता, रंजन प्रसाद गुप्ता, दिनेश वियर, मोतीचंद गुप्ता, ललन वियर, शिवशंकर प्रसाद गुप्ता, मंटू गुप्ता, बटुरी बियार, विनोद बियार, प्रहलाद बियार, छोटन बियार, आशीष गुप्ता, प्रताप बियार, अभिषेक गुप्ता, रवि गुप्ता, अनूप प्रसाद गुप्ता, शुभम विश्वकर्मा, सुरेंद्र साहू व अनिल प्रसाद गुप्ता सहित अन्य शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है