15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उर्वरक विक्रेताओं पर सतत निगरानी रखी जाये : डीएम

मंगलवार को संयुक्त कृषि भवन के सभागार में जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कृषि टॉस्क फोर्स व कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक की गयी

बक्सर. मंगलवार को संयुक्त कृषि भवन के सभागार में जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कृषि टॉस्क फोर्स व कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक की गयी. जिसमें समीक्षा के क्रम में जिला अंतर्गत उर्वरक की कमी कहीं से परिलिक्षत नहीं है. जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि उर्वरक विक्रेताओं पर सतत निगरानी रखी जाये व जीरो टॉरलेस नीति के अनुसार ही उर्वरक की बिक्री सुनिश्चित की जाय. ताकि कृषकों को समय से उचित मूल्य पर उर्वरक उपलब्ध कराया जा सकें. यांत्रिकरण योजना अंतर्गत सहायक निदेशक कृषि अभि. बक्सर को निर्देश दिया गया कि किसानों द्वारा क्रय किए गए यंत्रों का अपने स्तर से जांच कराना सुनिश्चित करेंगे. कार्यपालक अभियंता सोन नहर/गंगा पम्प नहर द्वारा अवगत कराया गया कि जिला अंतर्गत पानी की समस्या कहीं से परिलक्षित नहीं है. अंतिम छोर तक पानी उपलब्ध कराई जा रही है. निकृष योजना के तहत निर्देश दिया गया कि विभागीय पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित कर कार्य को पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे.वही लघु जल संसाधन विभाग को निर्देश दिया गया कि नलकूपों को चालू कराने हेतु विभाग से सम्पर्क स्थापित कर विद्युत विभाग को यथाशीध्र राशि उपलब्ध कराई जाय.कृषि विभाग के योजनाओं की समीक्षा करते हुए जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि कैम्प का आयोजन कर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत ई-केवाईसी एवं अन्य कार्य को शत प्रतिशत पूरा किया जाय.जिला अंतर्गत मोटे अनाज का बढावा देने हेतु जिला जन सम्पर्क कार्यालय से समन्वय स्थापित कर विभिन्न समाचार पत्रों में प्रेस विज्ञप्ति निकलवाना सुनिश्चित करेंगे. साथ ही कृषकों द्वारा उत्पादित मोटे अनाज बिक्री के लिए एफपीओ के साथ बैठक करने का भी निर्देश दिया गया. भूमि संरक्षण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रेसविज्ञप्ति निकालने को कहा गया. साथ ही अन्य संबंधित विभागों को निर्देश दिया गया कि ससमय सरकार द्वारा चलायी जा रही सभी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के साथ समय से पूर्ण किया जाय. बैठक में उप विकास आयुक्त बक्सर, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें