सहार.
स्थानीय थाना क्षेत्र के पेरहाप में दो भाइयों को गोली मारने के मामले में स्थानीय थाना में 16 नामजद लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है, जिसमें पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जानकारी के अनुसार सोमवार को गोविंदाचार्य के 50 वर्षीय पुत्र कमलेश राय अपने भाई मनोरंजन राय के साथ बाइक से आरा जा रहे थे. इसी दौरान चचेरे भतीजा प्रियांशु राय एवं अन्य के द्वारा दोनों भाइयों को गोली मारी गयी थी, जिसमें कमलेश राय की घटनास्थल पर मौत हो गयी थी. वहीं, जख्मी मनोरंजन राय को पुलिस के द्वारा इलाज के लिए आरा भेजा गया. इस संबंध में मृत कमलेश राय की पत्नी चंदा देवी के द्वारा स्थानीय थाना में प्रियांशु कुमार, उनके पिता, बहन एवं माता सहित 16 लोगों पर हत्या की साजिश एवं हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए पेरहाप निवासी रामाकांत राय के पुत्र सूरज राय और स्वर्गीय मदन राय की पत्नी कांति देवी को गिरफ्तार कर लिया है. सूरज कुमार के पास से पुलिस ने आरोपित प्रियांशु राय का मोबाइल बरामद किया है. इस संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एसपी प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि गोली मारकर हत्या करने के मामले में त्वरित कार्रवाई करने के लिए थानाध्यक्ष दीपक कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गयी. पुलिस के द्वारा घटना में संलिप्त दो आरोपितों रामाकांत राय के पुत्र सूरज राय और स्वर्गीय मदन राय की पत्नी कांति देवी को गिरफ्तार किया गया है. सूरज कुमार के पास से दो मोबाइल बरामद किया गया. वहीं अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है, थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि मृतक की पत्नी चंदा देवी के आवेदन पर 16 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है,डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है