10.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gopalganj News : राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए 12 न्यायिक पीठ गठित, आसानी से होगा निबटारा

Gopalganj News : शनिवार 14 सितंबर को व्यवहार न्यायालय परिसर में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की सभी तैयारियां अंतिम दौर में पहुंच गयी हैं.

गोपालगंज. शनिवार 14 सितंबर को व्यवहार न्यायालय परिसर में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की सभी तैयारियां अंतिम दौर में पहुंच गयी हैं. इस लोक अदालत में हर तरह के वाद का आपसी सुलह व समझौते के आधार पर निष्पादन किया जायेगा. लोक अदालत के लिए कुल 12 पीठ का गठन कर प्रत्येक पीठ को कार्य आवंटित कर दिया गया है. इसके लिए प्रत्येक पीठ में न्यायिक पदाधिकारी व पैनल अधिवक्ता को तैनात किया गया है. जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने बताया कि लोक अदालत को लेकर कुल 12 पीठ गठित किये गये हैं. इन पीठों के माध्यम से हर तरह के मामले का आपसी सुलह व समझौते के आधार पर वादों का निष्पादन किया जायेगा. गठित किये गये पीठ संख्या एक में परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश धीरेंद्र बहादुर सिंह को तैनात किया गया है. यहां एमएसीटी वाद के अलावा परिवार न्यायालय के लंबित वाद, महिला हेल्प लाइन से संबंधित वाद, उपभोक्ता फाेरम वाद, सर्विस मैटर तथा टैक्स व बीएसएनएल से जुड़े वाद का निष्पादन होगा. पीठ संख्या दो में एडीजे 12 आशुतोष कुमार को तैनात किया गया है. इस पीठ में स्टेट बैंक, एडीबी बैंक तथा सेंट्रल बैंक के वादों का निबटारा किया जायेगा. पीठ संख्या तीन में एडीजे चार शैलेंद्र कुमार शर्मा को तैनात किया गया है. इस पीठ में ग्रामीण बैंक की सभी शाखाओं के अलावा यूनियन बैंक, बैंक आफ इंडिया, बैंक आफ बड़ौदा, केनरा बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, ओरिएंटल बैंक, बैंक ऑफ काॅमर्स तथा सेंट्रल को-आपरेटिव बैंक के वाद का निष्पादन किया जायेगा. पीठ संख्या चार में एसीजेएम छह व एसीजेएम 10 के न्यायालय के सुलहनीय आपराधिक वादों का निष्पादन होगा. यहां एसीजेएम छह अजय कुमार द्वितीय को तैनात किया गया है. इसी प्रकार पीठ संख्या पांच में एसीजेएम एक शैलेंद्र कुमार राय, पीठ संख्या छह में सीजेएम आनंद कुमार त्रिपाठी, पीठ संख्या सात में एसीजेएम 16 सुनील कुमार, पीठ संख्या आठ में एसीजेएम पांच मनीष कुमार, पीठ संख्या नौ में न्यायिक दंडाधिकारी शौम्या शेखर, पीठ संख्या दस में न्यायिक दंडाधिकारी शैलेश कुमार, पीठ संख्या 11 में न्यायिक दंडाधिकारी अभिषेक कुमार तथा पीठ संख्या 12 में न्यायिक दंडाधिकारी शिखा कुमारी को तैनात किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें