बरबीघा (शेखपुरा). बरबीघा के कोइरीबीघा मुहल्ले में संचालित एक निजी आवासीय स्कूल में आठवीं कक्षा की छात्रा के साथ प्रिंसिपल ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इस मामले में मंगलवार को बरबीघा थाने में पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपित प्रिंसिपल नालंदा जिले के सरमेरा थाना क्षेत्र के धनुकी गांव निवासी राजीव कुमार को गिरफ्तार कर लिया. आरोपित विद्यालय का मालिक भी है और 16 वर्षों से इस आवासीय स्कूल का संचालन कर रहा था. वहीं, पीड़ित छात्रा नालंदा जिले के बिंद थाना क्षेत्र की रहनेवाली है और तीन वर्षों से स्कूल के छात्रावास में रहकर पढ़ाई कर रही थी. प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि प्राचार्य राजीव कुमार ने पिछले 29 अगस्त को भी छात्रा से संबंध बनाने का प्रयास किया था. लेकिन, उस समय असफल होने के बाद बीते दो सितंबर को उसने रात के 11 बजे विद्यालय के सुनसान हॉल में छात्रा को ले जाकर दुष्कर्म किया. इसके बाद सात सितंबर को भी उसने दुष्कर्म करने का प्रयास किया. उसने छात्रा को चुप रहने की धमकी दी. लेकिन, छात्रा ने हिम्मत दिखाते हुए नौ सितंबर की दोपहर अपनी सहेली के पिता के मोबाइल से अपने माता-पिता को फोन कर घटना की जानकारी दे दी. इसके बाद पीड़िता के पिता हॉस्टल पहुंचे और लड़की को लेकर थाने पहुंचे. इसके बाद बरबीघा पुलिस ने आरोपित प्राचार्य को गिरफ्तार कर लिया. मौके पर पहुंची एफएसएल की टीम ने भी वहां से सैंपल इकट्ठा किया है. थानाध्यक्ष वैभव कुमार ने बताया कि पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है. वहीं, आरोपित प्राचार्य को जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है