19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Begusarai News : सिहमाडीह प्राथमिक विद्यालय की चहारदीवारी व परिसर में बना जिम का सामान गंगा में समाया

Begusarai News : मटिहानी थाना क्षेत्र अंतर्गत सिहमा पंचायत के प्राथमिक विद्यालय, सिहमाडीह विद्यालय में मनरेगा से पंचायत समिति द्वारा चहारदीवारी एवं मिट्टी भराई कार्य एक वर्ष पूर्व किया गया था, वह गंगा नदी में समा गया. दीवार के साथ-साथ विद्यालय प्रांगण में लगा जिम भी पानी में विलीन हो गया.

मटिहानी. मटिहानी थाना क्षेत्र अंतर्गत सिहमा पंचायत के प्राथमिक विद्यालय, सिहमाडीह विद्यालय में मनरेगा से पंचायत समिति द्वारा चहारदीवारी एवं मिट्टी भराई कार्य एक वर्ष पूर्व किया गया था, वह गंगा नदी में समा गया. दीवार के साथ-साथ विद्यालय प्रांगण में लगा जिम भी पानी में विलीन हो गया. इस दौरान विद्यालय के बच्चे व शिक्षक बाल-बाल बच गये. इस संबंध में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका स्नेहलता कुमारी ने बताया कि यह घटना मंगलवार की सुबह लगभग सात बजे हुई है. उन्होंने बताया कि विद्यालय खुलने से पहले यह घटना घट चुकी थी. उन्होंने बताया कि विद्यालय खुलने पर बच्चे जिम करने जाते, तो बच्चों के साथ घटना घट सकती थी. उन्होंने कहा कि आसपास के बच्चे जिम कर रहे थे, तभी अचानक एकाएक उत्तरी साइड से चहारदीवारी, पेवर ब्लॉक, मिट्टी भराई कार्य एवं जिम गंगा के पानी में गिर गया. उन्होंने बताया कि विद्यालय में बड़ा हादसा होने से टल गया. विद्यालय प्रधान द्वारा शिक्षा विभाग को सूचना दे दी गयी है. वहीं पंचायत के मुखिया बमबम कुमार सिंह ने बताया कि इस विद्यालय में मेरे योजना से जिम लगाया गया था. चहारदीवारी एवं मिट्टी भराई कार्य पेवर ब्लॉक मनरेगा से पंचायत समिति द्वारा करवाया गया था. पंचायत समिति सदस्य नीरज कुमार ने बताया कि विद्यालय में चहारदीवारी मिट्टी भराई कार्य एवं पेवर ब्लॉक कार्य मनरेगा से किया गया था. उत्तरी साइड से 30 फीट गड्ढा है. ग्रामीणों का आरोप है कि एक साल पूर्व विद्यालय में चहारदीवारी एवं मिटटी भराई , पेवर ब्लॉक कार्य मनरेगा योजना से समिति द्वारा करवाया गया था जो की मंगलवार की सुबह गंगा में विलीन हो गई. ग्रामीणों ने कहा कि वही विद्यालय परिसर में दुर्गा मंदिर एवं रंगमंच भी कई सालों से बना हुआ है उसका कहीं कुछ गंगा की पानी से नहीं हुआ है. ग्रामीणों ने बताया कि चाहरदीवारी निर्माण कार्य प्राक्कलित राशि का बोर्ड नहीं लगा हुआ है जो कहीं न कहीं योजनाओं की गुणवत्ता पर सवालिया निशाना लगाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें