बोकारो, सेक्टर दो स्थित कला केंद्र सभागार में मंगलवार को बोकारो पुलिस की ओर से जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयेाजन किया गया. उद्घाटन उत्तरी छोटानागपुर जोन आइजी डॉ माइकल राज एस, एसपी बोकारो पूज्य प्रकाश, अपर समाहर्ता मो मुमताज अंसारी, डालसा सचिव अनुज कुमार, सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष डॉ शंकर रवानी ने किया. आइजी डॉ माइकल ने कहा कि पुलिस आपकी सहायता के लिए है. जरूरत के अनुसार आप कभी भी पुलिस की सहायता ले सकते हैं. अपनी परेशानी साझा कर सकते हैं. यह कार्यक्रम आपके हित के लिए आयोजित किया गया है. कैंप में आवेदन दे, त्वरित गति से निष्पादन होगा. पुलिस से जुड़ा मामला नहीं होगा, तो संबंधित विभाग में भेजा जायेगा. पावती रसीद भी दी जायेगी. अगले कैंप में आप अपने आवेदन के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं.
व्हाट्सएप व इ-मेल आइडी से कर सकते हैं शिकायत : एसपी
एसपी पूज्य प्रकाश ने कहा कि कोई भी पुलिस अधिकारी आपकी बातों को अनसुना करते हैं, तो कैंप में जानकारी दें. संबंधित घटनाक्रम का आवेदन में उल्लेख करें. आप अपने अधिकार के बारे में जाने. थाना में आवेदन देने में परेशानी हो रही है, तो डिजिटल सहारा ले सकते है. व्हाट्सएप नंबर 9470947322 व इ-मेल आइडी jansikayat-bokaro@jhpolice.gov.in पर शिकायत साझा कर सकते हैं. आपके आवेदन पर कार्रवाई होगी. एसी मो मुमताज ने कहा कि पीड़ित को सहायता पहुंचाना ही हमारा फर्ज व लक्ष्य है. डालसा सचिव अनुज ने कहा कि आवेदनकर्ता को किसी तरह की परेशानी होती है, तो कानूनी सहायता उपलब्ध कराया जायेगा. सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष डॉ शंकर ने कार्यक्रम को जनहित में बताया.
महिलाओं से शक्ति ऐप डाउनलोड का आग्रह
पुलिस अधिकारियों ने डॉयल 112, डॉयल 1930, डॉयल 1098 नंबर का उपयोग सुरक्षा व जनहित की सहयता के लिए करने का आग्रह किया. ताकि बोकारो पुलिस का लक्ष्य पूरा हो और आमलोगों को समय पर सहायता मिल सके. महिलाओं को शक्ति एप मोबाइल में डाउनलोड करने की सलाह दी गयी. इसके अलावे झारखंड ऑनलाइन एफआइआर सिस्टम, गुमशुदा बच्चों की जानकारी, झारखंड पीड़ित प्रतिकर स्कीम 2019, भूमि विवाद का समाधान, चीट-फंड कंपनियों द्वारा ठगी संबंधित मामले, मानव तस्करी की रोकथाम, डायन प्रथा की रोकथाम, स्कूल-कॉलेजों के समीप नशीली पदार्थों की बिक्री पर रोक, नागरिक सुरक्षा समिति का गठन, शक्ति ऐप मोबाइल पर विस्तार से चर्चा की गयी. बता दें कि बोकारो जिला के चार जगहों सेक्टर दो डी कला केंद्र बोकारो, मध्य विद्यालय सिवनडीह माराफारी, आइटीआइ कैंपस पिंड्राजोरा व डीवीसी प्लस टू उच्च विद्यालय चंद्रपुरा में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
ये थे मौजूद :
मौके पर मुख्यालय डीएसपी अनिमेष गुप्ता, सिटी डीएसपी आलोक रंजन, चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह, सार्जेंट मेजर प्रवण कुमार, सेक्टर चार इंस्पेक्टर संजय कुमार, बीएस सिटी इंस्पेक्टर सुदामा कुमार दास, हरला इंस्पेक्टर अनिल कच्छप, सेक्टर छह इंस्पेक्टर डी किस्कू, सेक्टर 12 इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र सिंह, यातायात इंस्पेक्टर आरके राणा, सब इंस्पेक्टर मुन्ना रवानी, एसआइ अखिलेश सिंह, एसआइ नीरज, एसआइ कुलदीप सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है