25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News: धार्मिक स्थल पर समुदाय विशेष का झंडा लगाने के बाद तनाव, कार्रवाई के आश्वासन पर माने लोग

Giridih News: अधिकारियों ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर स्थिति को नियंत्रण में किया.दंडाधिकारी ने विवादित झंडे को उखड़वाया : मौके पर पहुंचे पुलिस पदाधिकारियों से लोगों ने सामूहिक आवेदन देकर गलत हरकत करनेवालों को चिह्नित कर कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की. प्रशासनिक अधिकारियों के आश्वासन के बाद लोगों का आक्रोश शांत हुआ.

सरिया थानांतर्गत केशवारी स्थित एक धार्मिक स्थल पर दूसरे समुदाय विशेष द्वारा मंगलवार को एक धार्मिक झंडा लगा देने के बाद दो समुदायों के बीच तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी. सूचना पर तत्काल सरिया एसडीपीओ धनंजय कुमार राम, थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह व सीओ संतोष कुमार सदल बल वहां पहुंचे. अधिकारियों ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर स्थिति को नियंत्रण में किया.

दंडाधिकारी ने विवादित झंडे को उखड़वाया : मौके पर पहुंचे पुलिस पदाधिकारियों से लोगों ने सामूहिक आवेदन देकर गलत हरकत करनेवालों को चिह्नित कर कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की. प्रशासनिक अधिकारियों के आश्वासन के बाद लोगों का आक्रोश शांत हुआ. इसके बाद यहां दंडाधिकारी की निगरानी में विवादित झंडे को उखाड़ा गया. इस मामले में 27 नामजद समेत दर्जनों अज्ञात के खिलाफ सरिया पुलिस को आवेदन दिया गया है. इस बाबत एसडीपीओ धनंजय राम ने बताया कि आवेदन के आलोक में जांचोपरांत मुकदमा दर्ज किया जायेगा.

ये थे मौजूद :

मौके पर विशेषकर एसडीपीओ, थाना प्रभारी व सीओ के अलावा भाजपा मंडल अध्यक्ष अजय यादव, भाजपा जिला मंत्री रजनी कौर, बबलू मंडल, मनोहर यादव, केदार मोदी, आशीष बोर्डर, चिंतामणि मंडल, युधिष्ठिर मंडल, लक्ष्मण मंडल, अशोक राणा, रामजी राणा, बिनोद यादव, मुकेश मंडल, जय नंदन राणा, मुरली मंडल, मदन यादव, मनोज यादव, प्रसादी धोबी, केदार राणा, खूबलाल साहू, श्याम देव रजक, मुरलीधर पंडित आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें