बोकारो, बोकारो जिले के सभी प्रखंड में मंगलवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर लगाया गया. जिला स्तरीय पदाधिकारियों के अलावा संबंधित प्रखंड के बीडीओ व सीओ की अगुवाई में आयोजित शिविर में 10171 आवेदन प्राप्त हुए. 981 आवेदन का ऑनस्पॉट निष्पादन किया गया. शेष आवेदन का निष्पादन प्रगति पर हैं. जिला स्तरीय पर्यवेक्षक पदाधिकारियों ने पंचायत परिसर में लगे सभी स्टॉल का निरीक्षण किया. विभिन्न विभागों के माध्यम से संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी.
शिविर में लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण
चंदनकियारी.
चंदनकियारी के कुसुमकियारी, बांसतोड़ा व नौडीहा पंचायत में मंगलवार को आपकी सरकार आपकी योजना आपके द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. चंदनकियारी प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव कुमार सिंह ने शिविर में उपस्थित लोगों को सरकार की ओर से संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी. साथ ही इसका लाभ उठाने का आग्रह किया. वही आमजनता को योजनाओं की लाभ दिलाने का निर्देश पदाधिकारियों को दिया. बीडीओ श्री सिंह ने परिसंपत्तियों का वितरण किया. नोडल पदाधिकारी जितेंद्र यादव व राकेश कुमार ने आयोजित शिविर में कई योजनाओं से संबंधित आवेदन प्राप्त किया. कार्यक्रम में अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना, अबुआ आवास योजना, सर्वजन पेंशन योजना, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, जाति, आवासीय,आय प्रमाण पत्र समेत आदि विभागों से संबंधित हजारों आवेदन तीनों पंचायत से प्राप्त किया गया.अलकुशा व मधुनिया पंचायत में लगा शिविर
तलगड़िया.
अलकुशा व मधुनिया पंचायत के प्राथमिक विद्यालय अलकुशा के प्रांगण में मंगलवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर लगाया गया. उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रदीप कुमार व अलकुशा मुखिया रोहित कुमार रजक ने किया. आवेदन प्राप्त कर सुयोग्य लाभुकों को लाभान्वित किया गया. कार्यक्रम के तहत आमजनों को राज्य सरकार की सभी लोककल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी. शिविर में मंईयां योजना,अबुआ आवास, सहित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का स्वीकृति पत्र व परिसंपत्तियों का वितरण किया गया. अवसर पर अधिकारी ने विद्यालय परिसर में पौधरोपण किया. मौके पर प्रदीप तुरी, उपमुखिया बीणा कुमारी, पंसस विजय दास, वार्ड सदस्य कुसुम देवी, सुगा देवी, आनंद चौबे, नूनी गोपाल रजवार, मनीषा कुमारी, महावीर शर्मा, मंजू देवी, छवि देवी, उमा देवी, हकीम सांई, संजय हाजरा, शकुंतला देवी व प्रखंड-अंचल के कर्मचारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है