भाकपा माले के पूर्व नेता राजेश यादव गांडेय विधानसभा क्षेत्र में जन संघर्ष को और भी आगे बढ़ाने के संकल्प के साथ मंगलवार को अपनी टीम को लेकर मधुबन में जेबीकेएसएस के केंद्रीय अध्यक्ष जयराम महतो के समक्ष संगठन में शामिल हो गये. केंद्रीय अध्यक्ष ने श्री यादव के शामिल होने पर उनका स्वागत करते हुए अपने वक्तव्य में कहा कि एक अनुभवी व्यक्ति के जुड़ने का लाभ संगठन को मिलेगा.
जनसवालों को लेकर संघर्ष करने का मौका
मौके पर श्री यादव ने कहा कि अभी गांडेय विधानसभा क्षेत्र में जो विशेष जन संपर्क अभियान चलाया जा रहा है, उसे और भी सघन और विस्तारित करते हुए सभी पंचायतों में ज्वलंत जनसवालों को लेकर संगठन को मजबूत किया जायेगा. अधिकाधिक साथियों और आम लोगों को संगठन से जोड़ा जाएगा, ताकि उपेक्षित गांडेय विधानसभा क्षेत्र में विकास और सम्मान के लिए बदलाव हो. उन्होंने अपने तमाम साथियों और शुभचिंतकों से इस अभियान से जुड़ने की अपील भी की.
जेबीकेएसएस में जानेवाले
जेबीकेएसएस में शामिल होने वालों में मुख्य रूप से शिवनंदन यादव, महेश निराला, संजय चौधरी, मनोज कुमार, बालेश्वर यादव व अन्य थे. मौके पर जेबीकेएसएस के कुलदेव मंडल, सूरज यादव, प्रमोद कुमार, संदीप महतो, सुरेंद्र यादव, वीरेंद्र वर्मा, सुभाष चौधरी, रवि शंकर आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है